कानपुर पुलिस ने 68 ATM कार्ड के साथ तीन शातिर हैकर्स को दबोचा, चिमटी डालकर निकाल लेते थे रुपये

यूपीः कानपुर पुलिस ने एटीएम हैक कर रकम निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तीन शातिरों के पास से 68 एटीएम कार्ड और 13 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यह गैंग पुराने तरीके से एटीएम हैक करता था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar | March 17, 2023 1:33 PM

यूपीः कानपुर पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में एटीएम हैक कर रकम निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तीन शातिरों के पास से 68 एटीएम कार्ड और 13 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यह गैंग पुराने तरीके से एटीएम हैक करता था. ट्रांजेक्शन को डिक्लाइन करा पैसे निकाल लेता था.

अलग-अलग राज्यों में दे चुके हैं लूट को अंजाम

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने एटीएम हैकरों का भंडाफोड़ करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि तीनों आरोपित गल्ला मंडी में अटैची के एटीएम बूथ से रुपये चुराने की योजना को अंजाम देने वाले थे. तभी मुख़बिर की सूचना पर हनुमंत नगर पुलिस वहां पर पहुंच गई. और मौके पर से तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

एटीएम हैकर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

एटीएम हैकरों का मास्टरमाइंड हरियाणा निवासी फकरू के अलावा गुड़गांव के असलम और रहवासन इलाके के आमिर खां को दबोचा गया है. हनुमंत विहार थाने के इंस्पेक्टर अभिलाष मिश्रा के मुताबिक आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव में रहने वाले किसी शख्स के बुलावे पर वारदात को अंजाम देने आए थे. तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे अलग-अलग राज्यों में 15 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Also Read: GATE 2023: गेट में 18 फीसदी उम्मीदवार सफल, आईआईटी कानपुर ने करायी थी प्रवेश परीक्षा
चिमटे से हैक कर देते थे एटीएम

एडीसीपी अंकिता शर्मा के अनुसार रुपये निकलने से पहले आरोपित एक चिमटे की मदद से एटीएम को हैक कर देते थे. इससे रुपये तो बाहर आ जाते थे लेकिन कंप्यूटर में उस खाते से पैसे की निकासी डिक्लाइन हो जाती थी. ऐसे में सीधा नुकसान बैंकों को होता है. पकड़े गए तीनों शातिर विभिन्न राज्यों में 15 से ज्यादा घटना को अंजाम दे चुके हैं. इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version