Ayodhya Masjid: अयोध्‍या की धन्नीपुर मस्जिद निर्माण से पहले एडीए से पास कराना होगा नया नक्‍शा

Ayodhya Masjid Nirman: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवंटित 5 एकड़ जमीन पर प्रस्‍तावित अयोध्‍या की धन्नीपुर मस्जिद का नक्‍शा नए सिरे से अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी में अप्रूव करने के लिए जल्‍द जमा किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 6:19 PM

Ayodhya Masjid Nirman: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवंटित 5 एकड़ जमीन पर प्रस्‍तावित अयोध्‍या की धन्नीपुर मस्जिद का नक्‍शा नए सिरे से अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी में अप्रूव करने के लिए जल्‍द जमा किया जाएगा. अभी तक पूरे मस्जिद प्राजेक्‍ट का नक्‍शा, जिसमें सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्‍पिटल, कम्‍युनिटी किचन, लाइब्रेरी आदि हैं, एडीए में अप्रूवल के लिए जमा हैं. एडीए पूरा टैक्‍स जमा करने के बाद ही स्वीकृत नक्‍शा जारी करने की बात कर रहा है. ऐसे में मस्जिद निर्माण समिति की ओर से संशोधित प्रस्ताव को भेजने की तैयारी की जा रही है. मतलब, तत्काल ट्रस्ट हॉस्पिटल, लाइब्रेरी के निर्माण की योजना को स्थगित कर रहा है.