UP News: पौधरोपण में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार, सपा बोली- केवल पेपर पर लगेंगे पेड़

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर पौधरोपण करने जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस बार एक दिन में 35 करोड़ पौधे लगाकर योगी सरकार अपना ही पिछला रेकॉर्ड तोड़ेगी. योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 175 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2023 9:40 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर पौधरोपण करने जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस बार एक दिन में 35 करोड़ पौधे लगाकर योगी सरकार अपना ही पिछला रेकॉर्ड तोड़ेगी. योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 175 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. पौधरोपण को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी डेट तय नहीं हुई है. माना जा रहा है की जुलाई महीने में इस महाअभियान को चलाया जा सकता है. देश की सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश होने के चलते यूपी में हरीयाली बढ़ाने व इससे होने वाले अन्य दूरगामी लाभों को लेकर योगी सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही ज्यादा पौधे लगाने पर जोर दे रही है.

पौधे लगाने में भी घोटाला किया जा रहा- सपा प्रवक्ता

अब तक 100 करोड़ से अधिक पौधरोपण हो चुके है. इसका नतीजा है कि स्टेट ऑफ फारेस्ट की रिपोर्ट 2021 के अनुसार यूपी में बीते 8 साल में वनावरण का क्षेत्र 8.82 से बढ़कर 9.23 फीसद हुआ है, यूपी सरकार 2030 तक इस रकबे को 15 फीसदी करना चाहती है. वहीं इस वृहद स्तर के पौधरोपण पर सपा ने हमला बोला है पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि पौधे लगाने में घोटाला किया जा रहा है. सरकार को पर्यावरण से कोई प्यार नहीं है. इनको देश की तरक्की व विकास से कोई लेना देना नहीं है. गोमती नदी का पानी अगर कोई मंत्री पी ले तो बीमार पड़ जाए. जो करोडों पौधे पहले लगाए गए थे उनका क्या हुआ. यह सरकार पेपर पर काम करने वाली जुमलेबाजी और झूठ बोलने वाली सरकार है.

Also Read: यूपी के हरदोई में पूर्व प्रधान की ईंट से कूचकर हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस
5 साल में लगाए जाएंगे 35 करोड़ पौधे

यूपी सरकार पिछले साल की तरह इस बार भी 35 करोड़ पौधों को लगाएगी. इसमें राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ देशज पौधे पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधों को वरीयता दी जाएगी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए चिन्हित 29 प्रजाति और 943 विरासत वृक्षों को केंद्र में रखकर पौधरोपण का अभियान चलेगा.वहीं पौधरोपण के लिए वन विभाग व उसकी देखरेख में कृषि जलवायु क्षेत्र की नर्सरियों में करीब 54 करोड़ स्वस्थ्य पौधे तैयार हैं. पौधरोपण की नोडल एजेंसी वन विभाग की निगरानी में सरकार के 27 विभाग मिलकर रिकॉर्ड वृक्षारोपण के इस अभियान को सफल बनाएंगे। संबंधित विभागों को कितना पौधरोपण करना है, इसका लक्ष्य पहले से तय है.

Next Article

Exit mobile version