Kaushambi: मनचाही दुल्हन नहीं मिली तो मंदिर से चुरा लिया शिवलिंग, छोटू गिरफ्तार है, शिवलिंग भी बरामद
Kaushambi News: कौशांबी में एक लड़के को मनचाही दुल्हन नहीं मिली, तो उसने शिव मंदिर से शिवलिंग ही चुरा लिया. उसका कहना है कि मैंने पूरे सावन मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा की. उनसे सिर्फ एक ही मन्नत मांगी थी कि गांव की जिस लड़की को मैं पसंद करता हूं.
By Rajneesh Yadav |
September 5, 2023 9:44 PM
Kaushambi News: कौशांबी में एक लड़के को मनचाही दुल्हन नहीं मिली, तो उसने शिव मंदिर से शिवलिंग ही चुरा लिया. उसका कहना है कि मैंने पूरे सावन मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा की. उनसे सिर्फ एक ही मन्नत मांगी थी कि गांव की जिस लड़की को मैं पसंद करता हूं, उससे मेरी शादी हो जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए गुस्से में आकर मैंने शिवलिंग चोरी कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
...
हैरान करने वाली ये वारदात कौशांबी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी. दूर स्थित महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के कुम्हियावां गांव की है. युवक ने 2 सितंबर को मंदिर से शिवलिंग चुराकर पास में ही झाड़ियों में छिपा दिया था। जिसे सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चलिए सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला आपको बताते है.
ये भी पढ़ें...
December 13, 2025 10:37 AM
December 13, 2025 6:23 AM
December 12, 2025 10:27 PM
कम बजट में चाहते हैं रॉयल हनीमून? ये 4 डेस्टिनेशन दिलाएंगी जन्नत-सा सुकून, जेब पर भी नहीं पड़ेगा बोझ
December 12, 2025 10:13 PM
December 12, 2025 9:59 PM
December 12, 2025 9:29 PM
December 12, 2025 9:05 PM
December 12, 2025 8:59 PM
December 12, 2025 8:34 PM
December 12, 2025 7:54 PM
