‘आप स्कूल में एडमिशन करवा दो…’ नन्हीं बच्ची ने सीएम योगी से की भावुक अपील, देखें वीडियो

Viral Video: जनता दर्शन में मुरादाबाद की एक बच्ची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल में दाखिले की गुजारिश की. सीएम ने तुरंत अधिकारियों को मनचाहे स्कूल में दाखिला कराने का निर्देश दिया. बच्ची की मासूमियत और सीएम का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By Shashank Baranwal | June 23, 2025 1:32 PM

Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. इसी दौरान मुरादाबाद से आई एक नन्हीं बच्ची वाशी ने जब मुख्यमंत्री से स्कूल में दाखिले की गुज़ारिश की तो योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ उसकी बात गंभीरता से सुनी, बल्कि तुरंत अधिकारियों को उसके मनपसंद स्कूल में एडमिशन कराने का निर्देश भी दिया. इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीएम योगी ने दिया बिस्किट

वाशी ने बातचीत में बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश है. उसने कहा कि मैं योगी जी से मिली और उनसे कहा कि मुझे स्कूल में दाखिला दिला दीजिए. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं किस स्कूल में पढ़ना चाहती हूं और कौन-सी कक्षा में. उन्होंने कहा कि वह मेरी मदद करेंगे. वाशी ने यह भी बताया कि सीएम योगी ने उसे बिस्किट और चॉकलेट भी दी.

जनता दर्शन में पहुंचे 65 से ज्यादा लोग पहुंचे

जनता दर्शन कार्यक्रम में इस बार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 65 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने हर पीड़ित के पास खुद जाकर उनकी बात सुनी, आवेदन पत्र लिया और समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की हर जनता की सेवा, सुरक्षा और सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. गौरतलब है कि सीएम योगी का यह कार्यक्रम पिछले 8 वर्षों से सरकार इसी उद्देश्य के साथ काम कर रही है.