UPTET Exam 2021: फिर से हो रही यूपीटीईटी परीक्षा में छात्रों को बड़ी राहत, जानें क्या है सरकार की योजना

पेपर लीक मामले के बाद टली यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को फिर से होने जा रही है. इस दौरान सरकार छात्रों को कई सहूलियत देने जा रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2021 11:32 AM

UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी (UP TET) की नई तारीख का ऐलान हो चुका है. प्रशासन ने परीक्षा कराने की नई डेट 23 जनवरी 2022 तय की है. परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकार पहले ही मुफ्त यात्रा का ऐलान कर चुकी है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को कई और भी सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है.

बसों में नहीं देना होगा किराया

दरअसल, 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई परीक्षा का सबसे ज्यादा खामियाजा छात्रों को ही भुगतना पड़ा. कड़ाके ठंड में एक दिन पहले बसों में किराया खर्च कर एग्जाम सेंटर पहुंचे छात्रों का समय के साथ पैसा भी बर्बाद हुआ था. ऐसे में अब फिर से होने जा रही परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को सिर्फ अपना प्रवेशपत्र दिखाना होगा, और निशुल्क यूपी रोडवेज की बसों में अपने गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे.

कब आएगा यूपीटीईटी का एडमिट कार्ड

शासन ने परीक्षा कराने की नई डेट 23 जनवरी 2022 तय कर दी है. 12 जनवरी से नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा.

सरकार उठाएगी परीक्षा का खर्च

दरअसल, इससे पहले 28 नवंबर को पेपर लीक (UPTET Paper leak) के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. जिसके तुरंद बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, परीक्षा अगले 1 महीने के अंदर दोबारा कराई जाएगी. हालांकि परीक्षा निर्धारित समय पर नहीं हो सकी, दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. बता दें कि पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा लगातार जारी है, अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

सेपरेट लिफाफे में मिलेगा प्रश्नपत्र

यूपी टीईटी परीक्षा की नई तारीखों को लेकर आधिकारिक ऐलान हो चुका है. इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की गलती की संभावना नहीं है. हाल ही राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि, यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं. प्रश्नपत्र, कॉपी और ओएमआर शीट हर छात्र के लिए सेपरेट लिफाफे में दिए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version