UP Weather Update: गर्मी के थपेड़े अगले हफ्ते करेंगे बेहाल, अप्रैल में टूटेगा रिकार्ड, सेहत को लेकर रहें सतर्क

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. दिन में तेज धूप अपना असर दिखाएगी. दोपहर के वक्त बाहर निकलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से बेअसर नहीं हुआ है. इस वजह से कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है.

By Sanjay Singh | April 8, 2023 6:41 AM

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में अप्रैल में भी बदलाव का सिलसिला जारी है. प्रदेश में बारिश के बाद अब जहां मौसम के तेवर तल्ख हो रहे हैं और दिन में धूप अपना असर दिखा रही है, वहीं रात में पारे में गिरावट देखी जा रही है. मौसम में ये बदलाव लोगों की सेहत पर भी भारी पड़ रहा है.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. दिन में तेज धूप अपना असर दिखाएगी. दोपहर के वक्त बाहर निकलने वालों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ अभी पूरी तरह से बेअसर नहीं हुआ है. इस वजह से कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद आने वाले दिनों में पारा चढ़ना शुरू होगा. ऐसे में 10 अप्रैल तक अधिकतम पारा 35 डिग्री के ऊपर पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं. धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जाएगी.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक हो सकता है., जबकि 12 अप्रैल को उसमें 5 डिग्री का इजाफा होने की संभावना है. 12 से 18 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 15 से 18 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पहुंच सकता है. इसके बाद 19 अप्रैल को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Also Read: यूपी में नए नियम से होगी आंगनबाड़ी के 53 हजार पदों पर भर्तियां, जानें क्या हुआ बदलाव, कौन कर सकता है आवेदन
प्रमुख शहरों में तापमान की स्थिति

प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version