UP Weather: अगले 24 घंटे में पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड में प्रचंड गर्मी का अलर्ट

UP Weather यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है. यही नहीं अगले चार दिन यूपी अलग-अलग इलाकों में तापमान लगातार बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है.

By Amit Yadav | May 26, 2024 11:04 AM

लखनऊ: अगले 24 घंटे में पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड (UP Weather) में प्रचंड गर्मी का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन यूपी के कई इलाकों में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी. अगले 48 घंटों में पारा लगातार चढ़ता रहेगा. कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. युपी के जिलों में रातें भी सामान्य से अधिक गर्म हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ऊपर जा रहा है.

जानें किन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग (UP Weather) ने 26 मई को बागपत, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां लू चलने की संभावना है. इसके अलावा 27 मई को गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मैनपुर, एटा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Up weather: अगले 24 घंटे में पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड में प्रचंड गर्मी का अलर्ट 2

अपडेट हो रही है….

Next Article

Exit mobile version