सपा से निकाले गए विधायक बीजेपी में आएंगे? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया बड़ा बयान

Deputy CM Brajesh Pathak: सपा से निकाले गए तीन विधायकों पर यूपी की सियासत गरमा गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी हाशिए पर जा चुकी है. तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने संकेत दिए कि सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत है.

By Shashank Baranwal | June 23, 2025 3:14 PM

Deputy CM Brajesh Pathak: समाजवादी पार्टी से निकाले गए तीन विधायकों पर यूपी की सियासत गरमा गई है. इस पूरे मामले पर राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा पूरी तरह हाशिए पर जा चुकी है और पार्टी का नेतृत्व तनाव में है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि सपा अपने ही कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है.

भाजपा में शामिल होंगे निष्कासित विधायक?

निष्कासित तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है. इंतजार कीजिए हम समय-समय पर फिर मिलेंगे. हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि बीजेपी सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करती है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी जनप्रतिनिधि को कोई परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें- सपा ने बागी विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता, 7 में से 3 विधायकों पर क्यों गिरी गाज?

यह भी पढ़ें- अब दिल्ली दूर नहीं, मेरठ से सराय काले खां तक दौड़ी नमो भारत, 82 किमी का सफर 1 घंटे से भी कम में

उत्तर प्रदेश बना नंबर वन राज्य

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश का नंबर वन राज्य बन गया है. वहीं, सपा के गिरते जनाधार पर उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से संतुष्ट है और विपक्ष पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज भी जनता उनके शासनकाल की गुंडागर्दी को नहीं भूली है.

इन विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता

गौरतलब है कि सपा नेतृत्व ने पार्टी लाइन से हटकर और पीडीए विरोधी नीति का आरोप लगाकर अमेठी के गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह, अयोध्या के गोसाईगंज से अभय सिंह और रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.

यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 127 SDM का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

दरअसल, फरवरी, 2024 में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. इनमें तीनों निष्कासित विधायकों के साथ राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या का नाम शामिल है. ऐसे में अब करीब डेढ़ साल बाद पार्टी ने तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जबकि बाकी बचे विधायकों के अच्छे व्यवहार की वजह से उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है.