साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव ढेर, यूपी STF ने मुठभेड़ में मार गिराया

up stf encounter gauri yadav: एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि चंबल में आतंक का पर्याय बन चुके खूंखार डकैत गौरी यादव चित्रकूट में है, जिसके बाद एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया

By Prabhat Khabar | October 30, 2021 7:58 AM

यूपी एसटीएफ ने खूंखार डकैत और साढ़े पांच लाख के इनामी गौरी यादव को चित्रकूट में मार गिराया है. बताया जा रहा है कि आज तड़के सुबह एसएटीएफ और गौरी यादव गैंग के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें गौरी यादव मौके पर ही ढेर हो गया. वहीं एसटीएफ ने घटनास्थल पर से एके-47 और कई हथियार बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि चंबल में आतंक का पर्याय बन चुके खूंखार डकैत गौरी यादव चित्रकूट में है, जिसके बाद एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया. बताया जा रहा है कि तड़के 3-4 बजे के बीच दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों राउंड की फायरिंग हुई, जिसमें गौरी यादव ढ़ेर हो गया.

वहीं घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों मौके पर मौजूद हैं और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एसटीएफ की टीम गौरी यादव के सहयोगियों को पकड़ने में जुटी है. गौरी यादव पर यूपी सरकार ने 5 लाख और एमपी सरकार ने 50 हजार का इनाम रखा था. एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस ने मीडिया से गौरी यादव की मौत की पुष्टि की है.

गौरी यादव 2005 में चंबल इलाके में अपना अलग गैंग बनाया. हालांकि 2007 में गौरी यादव पुलिस के हत्थे चढ़े, लेकिन 2013 में दारोगा की हत्या करके गौरी फरार हो गया. इसके बाद गौरी यादव बुंदेलखंड और चंबल के इलाके में आंतक का पर्याय बन गया. 2017 में गौरी यादव ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. इसके बाद ही यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम गौरी यादव को ढूंढ रही थी.

Also Read: Lucknow News: तीन मुख्यमंत्री का कार्यकाल बीता, लखनऊ नगर निगम के 400 ठेकेदारों को बकाया नहीं मिला

Next Article

Exit mobile version