Nuh Violence : उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट, हरियाणा के आइजी मथुरा में कैंप करेंगे, अयोध्या की होगी विशेष निगरानी

हरियाणा के नूंह जिले में एक हिंदू धार्मिक जुलूस के दौरान भड़कीं हिंसा की लपटें उत्तर प्रदेश तक पहुंच सकती हैं. इस आशंका से पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है.

By अनुज शर्मा | August 2, 2023 7:34 PM

Haryana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह जिले में एक हिंदू धार्मिक जुलूस के दौरान भड़कीं हिंसा की लपटें उत्तर प्रदेश तक पहुंच सकती हैं. उत्तर प्रदेश से सटे हरियाणा के कुछ हिस्सों में तीसरे दिन भी तनाव रहने के कारण पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को खुफिया जानकारी एकत्र करने और पर्याप्त रिजर्व बल रखने के लिए कहा गया है. छुट्टी पर गए पुलिस कर्मियों को वापस बुलाने का आदेश कभी भी जारी किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को मीडिया से इस मामले में मीडिया से बात की. डीजी प्रशांत ने कहा कि “जिले के सभी अधिकारियों को खुफिया जानकारी एकत्र करने और दूसरा, रणनीतिक स्थानों पर पर्याप्त रिजर्व रखने के लिए कहा गया है। साथ ही, सभी सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में प्रभावी ढंग से गश्त करने की जरूरत है. मथुरा में आसपास कुछ धार्मिक आयोजन हैं और अयोध्या की ठीक से निगरानी करने को कहा गया है.