UP Nikay Chunav: गढ़ बचाने की चुनौती से जूझ रहे सियासी दल

UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव जीतने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल एंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती

By Rajneesh Yadav | May 4, 2023 4:26 PM

UP Nikay Chunav: लखनऊ. 37 जिलों में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम को प्रचार बंद हो गया. दलों और प्रत्याशियों के पास अब मतदाताओं को समझाने – रिझाने के लिए 24 घंटे बचे हैं , वह भी अनौपचारिक संपर्क के जरिए. पहले चरण में मेयर की 10 सीटों पर चुनाव होने हैं और अभी इन सब पर भाजपा काबिज है. निकाय चुनाव जीतने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल एंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. उम्मीदवार तय करने में पार्टियां फूंक फूंककर कदम रख रही हैं. जिताउ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जा रहा है. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version