UP Nikay Chunav: पहला वोट डालकर बोला मतदाता, शहर में अव्यवस्थाओं का अंबार, बदलाव की जरूरत

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में नौ मंडल के 37 जिलों मेंआज गुरुवार को मतदान होगा. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

By Rajneesh Yadav | May 4, 2023 3:11 PM

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में परचम फहराने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं 4 मई को होने वाली पहली चरण की वोटिंग को लेकर आज यानी 2 मई की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शिता के साथ कराने में कोई कोर कसर ना छोड़ने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पहले चरण में नौ मंडल के 37 जिलों मेंआज गुरुवार को मतदान होगा. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version