UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में ‘तोप और बंदूक’ चलाएंगे प्रत्याशी

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 9 अप्रैल को हो चुका है. निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को और दूसरे चरण की 11 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 11, 2023 9:47 PM

UP Nagar Nikay Chunav 2003: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 9 अप्रैल को हो चुका है. निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को और दूसरे चरण की 11 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी. तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई. राज्य चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी किए हैं. आयोग ने 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित करते हुए अधिसूचित कर दिया है. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चिह्न पर ही चुनाव लड़ सकेंगे. इन्हीं में से निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. इनमें 39 चुनाव चिह्न महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए तो 42 चिह्न पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद पर लड़ने वालों के लिए तय किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version