UP News: योगी सरकार ने यूपी के छह लाख किसानों को दिए 208 करोड़ रुपये, जानिये वजह

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के छह लाख से ज्यादा किसानों को 208 करोड़ रुपये की राशि भेजी है. यह राशि बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों के लिए है. इसको लेकर सरकार ने अफसरों को किसानों तक सहायता राशि पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं।

By Prabhat Khabar | October 31, 2021 6:56 PM

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 44 जिलों के छह लाख से ज्यादा किसानों को 208 करोड़ रुपये की राशि भेजी है. अधिकारियों को किसानों तक सहायता राशि पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं.

प्रदेश में पिछले दिनों आयी बाढ़ और बारिश ने किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद सरकार ने फसल नुकसान का आंकलन कर किसानों के लिए राहत सहायता जारी की. इससे पहले सरकार ने चार लाख 77 हजार 581 किसानों के लिए 1,59,28,97,496 रुपये की राशि जारी की थी.

Also Read: UP News: यूपी के 35 जिलों के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला, 77 करोड़ 88 लाख 96 हजार 748 रुपये का राहत पैकेज

प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सर्वेक्षण के बाद चिह्नित शेष 1,39,863 किसानों के लिए 48 करोड़ 20 लाख 57 हजार 668 रुपये जारी किए हैं. मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रदेश के करीब 44 जनपदों के किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था.

Also Read: अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने अब तक 6 लाख से अधिक किसानों को मुआवजा देने का काम किया है. यह मुआवजा राशि जिला कोषागार से सीधे किसानों के बैंक खाते (डीबीटी) में ट्रांसफर की जा रही है. सरकार पीड़ित किसानों को राज्य आपदा राहत कोष से वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है.

बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों, परिवारों को कृषि निवेश अनुदान के तहत राहत सहायता प्रदान किये जाने के लिए राज्य आपदा मोचक निधि से धन आवंटित किया गया है. बाढ़ प्रभावित सबसे ज्यादा किसान झांसी जिले के हैं, जिनकी संख्या 29 हजार 746 है.

इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 अक्टूबर को बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित 35 जनपदों के 2 लाख 35 हजार 122 बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए 77 करोड़ 88 लाख 96 हजार 748 रुपये की धनराशि राज्य आपदा मोचक निधि से जारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों की मुआवजा राशि का वितरण प्रभावित किसानों को शीघ्र किया जाए.

Also Read: UP News: गौरीगंज से कांग्रेस विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बतायी यह वजह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी सरकार बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की पूरी मदद हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पिछले दिनों अतिवृष्टि से कृषि फसलों की हुई क्षति का तत्काल सर्वे कराकर विवरण कृषि अनुदान मॉड्यूल में ऑनलाइन फीड कराया जाए, जिससे किसानों को मुआवजा राशि दी जा सके.

बाढ़ से ये जिले हुए थे प्रभावित

उत्तर प्रदेश के जो 44 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, उनमें अलीगढ़, गाजीपुर, झांसी, रामपुर, भदोही, ललितपुर, खीरी, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कानपुर नगर, बहराइच, पीलीभीत, कानपुर देहात, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, बलरामपुर, हमीरपुर, जालौन, मुरादाबाद, चित्रकूट, सहारनपुर, अम्बेडकरनगर, महोबा, बस्ती, बाराबंकी, बरेली, वाराणसी, सुल्तानपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर, हरदोई, अमेठी, बलिया, गोण्डा व बिजनौर जिला शामिल है.

Also Read: UP News: श्रवण कुमार श्रमिक धार्मिक पर्यटन यात्रा 10 नवंबर से होगी शुरू, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version