यूपी न्यूज: लखनऊ की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को बड़ा फेरबदल, 15 सहायक पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी बदली

कानून व्यवस्था और पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट के 15 अपर पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया गया है.

By अनुज शर्मा | May 17, 2023 3:43 PM

लखनऊ. कानून व्यवस्था और पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट के 15 अपर पुलिस उपायुक्त (ACP)की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया गया है. सुनील कुमार शर्मा को एसीपी चौक की जिम्मेदारी मिली है. अनूप कुमार सिंह एसीपी काकोरी बनाए गए हैं. राजकुमार सिंह एसीपी बाजारखाला तथा दिलीप कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त गाजीपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे.

स्वाति चौधरी एसीपी गोमतीनगर के साथ डायल 112 भी देंखेंगी

एसीपी मोहनलालगंज के पद पर नितिन कुमार सिंह को भेजा गया है. अनिरुद्ध विक्रम सिंह विभूतिखंड, अभय प्रताप मल्ल अपर पुलिस आयुक्त लेखा बनाया गया है. इसके साथ ही उनको अपर आयुक्त यातायात का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विजयराज सिंह को एसीपी कार्यालय की जिम्मेदारी मिली है. स्वाति चौधरी को एसीपी गोमतीनगर के साथ ही डायल 112 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

बख्शी का तालाब संभालेंगे धर्मेंद्र निभाएंगे

सहायक पुलिस आयुक्त बख्शी का तालाब (बीकेटी) की जिम्मेदारी अब धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी निभाएंगे. अभिनव कैंट,अमित कुमावत सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज बनाए गए हैं. सैफुद्दीन बेग को कानून व्यवस्था में काम करने का मौका दिया गया है. वीरेंद्र विक्रम सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद होंगे. शिवाजी सिंह को यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का जिम्मा मिला है.

Next Article

Exit mobile version