Agra News: आलू का लागत से कम मूल्य मिलने पर किसान परेशान, सरकार से मदद की गुहार

Agra News: आलू की समय बंपर खुदाई चल रही है लेकिन जिस हिसाब से उत्पादन हो रहा है किसानों को उनकी लागत निकालना भी काफी मुश्किल हो रहा है. किसानों का कहना है कि बाजार में 50 किलो के कट्टे पर 180 से ₹200 के दाम मिल रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2023 7:39 PM

Agra News: आगरा में आलू की समय बंपर खुदाई चल रही है लेकिन जिस हिसाब से उत्पादन हो रहा है किसानों को उनकी लागत निकालना भी काफी मुश्किल हो रहा है. किसानों का कहना है कि बाजार में 50 किलो के कट्टे पर 180 से ₹200 के दाम मिल रहे हैं लेकिन लागत करीब 300 से 400 रुपए प्रति 50 किलो है. ऐसे में अगर बाजार में ₹700 कुंतल के दाम मिलते हैं तभी हमें फायदा होगा. वरना हम इस बार हम घाटे में जाएंगे. उनका कहना है कि सस्ता होने की वजह से आलू को कोल्ड स्टोर में रखा जा रहा है. कोल्ड स्टोर संचालक भी ₹120 बोरी के रेट मांग रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version