UP News: सीएम योगी पहुंचे मेदांता अस्पताल, महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की ली जानकारी

UP News: सीएम योगी रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2021 6:27 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली. महंत नृत्य गोपाल दास की ICU में डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है.

गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और उनका मेडिकल चेकअप किया. अब लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है.

Also Read: UP News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी

महंत नृत्य गोपाल दास को खांसी और अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज की शिकायत थी. साथ ही, उनके ऑक्सीजन लेवल में भी उतार चढ़ाव हो रहा था. वे कुछ समय से काफी बीमार महसूस कर रहे थे..

Also Read: UP News: ‘प्रत्येक मृत BJP कार्यकर्ता को मिले 50 लाख’, बोले गृह राज्यमंत्री- मेरा बेटा होता तो जिंदा नहीं बचता

बता दें, नवंबर 2020 में महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें प्राथमिक जांच के बाद एंबुलेंस से मेदांता भेजा गया था.

इससे पहले , महंत नृत्य गोपाल दास 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमित हो गए थे. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था और स्वस्थ होने के बाद वे वापस अयोध्या आ गए थे. तब से लगातार उन्हें कुछ न कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिसके बाद परेशानी बढ़ने पर उन्हें लखनऊ मेदांता में शिफ्ट किया गया.

Also Read: UP News: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सात महीने के मासूम की बची जान

इनपुट- काविश अजीज, लखनऊ

Next Article

Exit mobile version