UP: RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में दर्ज हुई FIR

Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rss) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar | June 7, 2022 6:56 AM

Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rss) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. सुलतानपुर के एक डिग्री कालेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसज कर अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाके करने की चेतावनी दी.

वहीं धमकी देने के मामले में मड़ियांव कोतवाली में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. एटीएस व अन्य खुफिया एजेन्सी भी सक्रिय हो गई है. मड़ियांव पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने एफआईआर लिखायी है कि दो दिन पहले एक शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया. उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उउ़ा दिया जायेगा. यही नहीं मैसेज करने वाले शख्स ने यह भी लिखा कि कनार्टक में भी उनकी टीम पांच स्थानों पर धमाके करेगी.

Also Read: कानपुर के दंगाइयों के पोस्‍टर जारी होते ही 4 पहचाने गए, ग‍िरफ्तारी के लिए पुल‍िस दे रही दब‍िश

पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम का एक वॉट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा है. इसी ग्रुप में धमकी भरे मैसेज आए थे. मामले का संज्ञान लेते हुए अवध प्रांत के पदाधिकारी ने आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों को खबर की. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों से शेयर की गई.

Next Article

Exit mobile version