UP Electricity Bill: यूपी में जनता को लगेगा बिजली का करंट, जानें कब से बढ़ेंगी दरें

UP Electricity Bill: यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. नियामक आयोग ने इस पर आपत्तियां और सुझाव भी मांगे हैं. बिजली कंपनियों के प्रस्ताव पर यह सभी आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं.

By Shweta Pandey | March 1, 2023 2:25 PM

UP Electricity Bill: उत्तर प्रदेश में होली के त्यौहार से पहले ही बिजली के दाम बढ़ सकते हैं. विद्युत नियामक आयोग में बिजली कंपनियों ने वार्षिक राजस्व आवश्यकता और टैरिफ दाखिल किया. जिसे मंजूर कर लिया गया है.

नियामक आयोग ने मांगी सुझाव

यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों (New Electricity Rates Uttar Pradesh) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. नियामक आयोग ने इस पर आपत्तियां और सुझाव भी मांगे हैं. बिजली कंपनियों के प्रस्ताव पर यह सभी आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं.

अप्रैल में बढ़ेंगी बिजली दरें

यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 23 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. राज्य में अप्रैल से बिजली की इन दरों पर सुनवाई होगी. बताया जा रहा है मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में नए दरों के ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर उपभोक्ता परिषद का विरोध कर रहा है. ज्ञात हो कि यूपी में जनवरी में ही बिजली बिल में बढ़ोतरी की कयास शुरू हो गई थी. पहले इसमें 13 से 12 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव था. जिसके बाद बिजली बढ़ाकर 23 फीसदी किया गया.

प्रस्ताव का विरोध शुरू

बताते चलें प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है. राज्य विद्युत् उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पूरी तरह से असंवैधानिक है. उपभोक्ताओं का खुद बिजली विभाग पर 25 हजार 133 करोड़ रुपये सरप्लस है. बिजली विभाग पहले 25 हजार 133 करोड़ रुपये की बिजली दरों में छूट दे. इसके बाद ही दरों में बढ़ोत्तरी की बात हो.

रसोई गैस की कीमत

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. रसोई गैस सिलेंडर के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इससे लोगों पर अब पहले से ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा. होली से ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर को लेकर हुए इस निर्णय ने महंगाई की आग भड़का दी है. नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं.

लखनऊ रसोई गैस की कीमत
Also Read: Chitrakoot: अब्बास-निखत केस में डिप्टी जेलर चंद्रकला पर गिरी गाज, लखनऊ से हुई गिरफ्तार

लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. पहले रसोई गैस सिलेंडर 1090.5 रुपये में मिलता था, वहीं अब इसकी कीमत 1140.5 रुपये हो गई हैं. 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की पुरानी 400.5 थी, जो अब 148.50 रुपये हो गई है. इसमें 18 रुपये का इजाफा हुआ है. 10 किलोग्राम के कंपोजिट सिलेंडर में 35.5 रुपये बढ़े हैं. पहले यह 776.5 रुपये में मिलता था, वहीं नई दर 812 रुपये हो गई है.

Next Article

Exit mobile version