UP Election 2022: पिछली बार से अलग है इस बार का चुनाव, मतदाताओं के लिए किये गये ये खास इंतजाम

UP Election 2022 4th Phase Voting: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की है. इस बार मतदाताओं के लिए डोरस्टेप वोटिंग की भी सुविधा दी गई है.

By Prabhat Khabar | February 23, 2022 6:04 AM

UP Assembly Election 2022 4th Phase Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद हो चुका है. चौथे चरण में 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार मतदाताओं को कौन-कौन सी सुविधाएं दी गई हैं…

डोरस्टेप वोटिंग की सुविधा

चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के लिए डोरस्टेप वोटिंग की शुरुआत की है. इसके तहत मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के विकल्प की सुविधा मिलेगी. इस दौरान वोटर की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण की 59 सीटों में से 51 पर बीजेपी का कब्जा, दोहरा पाएगी अपना पिछला प्रदर्शन?
मतदान के समय में एक घंटे का इजाफा

चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज दिया गया है. मतदान केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, पोलिंग स्टेशन में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है.

Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण के चार जिलों में बीजेपी ने 2017 में किया था क्लीन स्वीप, इस बार क्या होगा?
मतदेय स्थलों पर मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था

  • कोविड-19 को देखते हुए मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

  • मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है.

  • वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.

पहली बार मतदाताओं को दी जाएगी चुनाव नियमों की पर्ची

मतदाताओं को पहली बार चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए ‘सुविधा ऐप’ पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए सी-विजिल (C-Vigil) एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इस ऐप के जरिए चुनाव में धांधली के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी भी दे सकते हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version