UP Corona Guidelines: UP में पांच दिनों में बढ़े छह गुना केस, ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ा, नई गाइडलाइंस लागू

भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3,007 मामले रजिस्टर हो चुके हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमण के 31 मामले हैं और 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar | January 7, 2022 2:03 PM

UP Corona Guidelines: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 1.17 लाख मामले मिले हैं. इनमें से 30,836 मरीज रिकवर हुए और 302 मरीजों की जान चली गई. भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3,007 मामले रजिस्टर हो चुके हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमण के 31 मामले हैं और 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले पांच दिनों में 2,000 को पार कर चुके हैं. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,121 मामले मिले थे. जबकि, 3 जनवरी को कोरोना संक्रमण की संख्या 572 थी. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार को पार कर चुकी है. चिंता की बात यह है कि 24 घंटे में मामले करीब 37 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं. हमीरपुर और महोबा में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यूपी में पांच दिनों में छह गुना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

24 घंटे में किन जिलों में कितने केस?

  • नोएडा- 600

  • लखनऊ- 408

  • मेरठ- 401

  • गाजियाबाद- 382

  • आगरा- 131

  • प्रयागराज- 128

  • वाराणसी- 126

  • मुरादाबाद- 111

1,000 से ज्यादा एक्टिव केस वाले शहर

  • नोएडा- 1,706

  • गाजियाबाद- 1,180

  • लखनऊ- 1,153

बढ़ते संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइंस

प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. कानपुर, मथुरा, सहारनपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, बरेली, अयोध्या, अमरोहा, झांसी में भी लगातार संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने 6 जनवरी से नई गाइडलाइंस लागू की है. दूसरी तरफ 10वीं तक के स्कूल को भी 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

  • रेस्टोरेंट, होटल, फूड प्वाइंट और सिनेमा हॉल आधी क्षमता के साथ चलेंगे

  • 10वीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद किया गया

  • नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग बढ़ाकर रात 10 से सुबह 6 बजे तक किया गया

  • मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी किया गया

  • चिड़ियाघर, क्लब में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश

  • बंद हॉल में होने वाले कार्यक्रम में 100 लोगों को अनुमति

  • खुले स्थानों पर कार्यक्रम में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को इजाजत

  • प्रयागराज माघ मेले में आने वालों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (24 घंटे से पुरानी नहीं)

Also Read: UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में 10वीं के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, पहले मकर संक्रांति तक था आदेश

Next Article

Exit mobile version