UP Chunav 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज सीतापुर दौरा, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को सीतपुर में होने वाले बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री यहां करीब 40 हजार बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2021 7:06 AM

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में बृहस्पतिवार यानी आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतपुर में होने वाले बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री यहां करीब 40 हजार बूथ अध्यक्षों को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र देंगे.

रक्षा मंत्री देंगे जीत का मंत्र

बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक, अवध क्षेत्र के 15 जिलों के बूथ अध्यक्षों को रक्षा मंत्री चुनाव में जीत दर्ज करने का मंत्र देंगे. रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है. इससे पहले जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आर्मी ग्राउंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया.

यह मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री,सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहित विधायक सांसद और बूथ अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: इधर चाचा-भतीजे का गठबंधन है अधर में, उधर सपा-प्रसपा के समर्थक आपस में ही रहे उलझ
मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सूचना विभाग से मिली कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर 1:20 बजे ग्रास फार्म फील्ड पर उतरेगा. इसके बाद करीब 1:30 बजे हैलीपेड से सड़क मार्ग से निकलेंगे. 1:35 बजे तक रक्षा मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे. यहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद करीब तीन बजे वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ को रवाना होंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ की इन सात सीटों पर 100 उम्मीदवारों की दावेदारी ने बढ़ाई बीजेपी हाईकमान की टेंशन, पढ़ें
मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ भी होंगे शामिल

इधर, लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी की लगातार मांग उठ रही है. उन्हें लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में काले झंडे दिखाए जाने की भी खबर सामने आ चुकी है. ऐसे में अब जब मंत्री अजय कुमार मित्रा केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, तो बीजेपी एक बार फिर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ सकती है.

Next Article

Exit mobile version