उमेश पाल हत्याकांड: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सपा ने बनाया विधायक-सांसद
उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 6वें दिन शनिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा. इस पर नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और मैं सदन को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार अब तक कार्रवाई करती रही है. इस मामले में भी इसके परिणाम सामने आएंगे. इसमें कोई संशय नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो अपराधी हैं, माफिया हैं, आखिर यह किसके द्वारा पाले गए हैं. उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बगैर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जिस माफिया का इसमें नाम आया है, यह सच नहीं है कि उसे समाजवादी पार्टी ने सांसद बनाया. क्या वह अपराधी नहीं है? उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उन्हें शरण देंगे, फिर दूसरी तरफ दोषारोपण भी करेंगे.
इस दौरा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बीच में उठते हुए नेता सदन पर आरोप लगाया कि बसपा से दोस्ती होने के कारण वह उनका नाम नहीं ले रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवार के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह सपा द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि मैं आज सदन में कह रहा हूं इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.