UP Board Result 2023: पांच अप्रैल को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें बोर्ड ने जारी किया आधिकारिक नोटिस

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेजी से की जा रही है. इसी बीच एक सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल हो रहा है. नोटिस में बताया गया है कि UP बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 5 अप्रैल की दोपहर 2 बजे जारी करेगा. वहीं, 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 6:53 AM

लखनऊ. UP Board Result 2023 Date: UP Board के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेजी से की जा रही है. हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है. नोटिस में बताया गया है कि UP बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 5 अप्रैल की दोपहर 2 बजे जारी करेगा और 12वीं का रिजल्ट दोपहर 4 बजे जारी होगा. इस वायरल नोटिस में बोर्ड सचिव के हस्ताक्षर भी किए गए हैं. अब UP बोर्ड ने इसे लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है. अब यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी कर वायरल हो रही यह विज्ञप्ति पूरी तरह से फर्जी बताया है.

Up board result 2023: पांच अप्रैल को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें बोर्ड ने जारी किया आधिकारिक नोटिस 3
फर्जी विज्ञप्ति वायरल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फर्जी विज्ञप्ति ने छात्र-छात्राओं की बेचैनी बढ़ा दी है. वायरल विज्ञप्ति में बताया गया है कि 10वीं और 12वीं की परिक्षा परिणाम 5 अप्रैल 2023 को घोषित किया जाएगा. वहीं, UP बोर्ड ने इसे फर्जी बता रहा है. बोर्ड ने ऐसे किसी भी फर्जी सूचना से बचने की सलाह दी है. यूपी बोर्ड ने एक नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि यह विज्ञप्ति फर्जी है. UP बोर्ड ने नोटिस में लिखा कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अराजक तत्वों द्वारा, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. उक्त फर्जी विज्ञप्ति का संज्ञान न लिया जाए. इस प्रकार के फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Up board result 2023: पांच अप्रैल को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें बोर्ड ने जारी किया आधिकारिक नोटिस 4
Also Read: UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए 10वीं-12वीं के परिणाम को लेकर क्या है अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग पूरी कर ली है. अब मेरिट लिस्‍ट तैयार करने का काम कर रहा है. इसे भी जल्द पूरी कर ली जाएगी. छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा. बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्‍ट डेट और टाइम की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. संभव है कि रिजल्‍ट अप्रैल के आखिरी सप्‍ताह तक जारी हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version