UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की आधे से ज्यादा कॉपियां चेक, इस दिन आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें Date

UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच तेजी से की जा रही है. अगर इसी तरह जांच जारी रहा तो जल्दी ही कांपियों की जांच पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद रिजल्ट से जुड़ी आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जानिए परीक्षा परिणाम कब तक आ सकते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | March 26, 2023 10:23 AM

UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच तेजी से चल रही है. वहीं यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की कांपियों की जांच आधे से ज्यादा हो चुकी है. इस वक्त कॉपियों की जांच बहुत तेजी से चल रही है. अगर इसी तरह जांच जारी रहा तो जल्दी ही कॉपियों की जांच पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद रिजल्ट से जुड़ी आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस बार संभावना जताई जा रही हैं कि छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

15 दिनों के अंदर सभी कॉपियों को चेक करने का लक्ष्य

बता दें कि यूपी बोर्ड ने 15 दिनों के अंदर सभी कॉपियों को चेक करने का लक्ष्य रखा है. बोर्ड की कॉपियों की जांच 18 मार्च से की जा रही है. 3.19 करोड़ कॉपियों की जांच के लिए 1.40 लाख शिक्षकों को लगाया गया है. कॉपियों की जांच के लिए प्रदेश भर में 258 केंद्र बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार 6 दिन के भीतर ही आधी से ज्यादा कॉपियां चेक कर ली गयी हैं. केंद्र के 100 मीटर के भीतर धारा 144 लगाई गई है. मूल्यांकन केंद्रों की जिम्मेदारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है.

Also Read: UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का कब आएगा रिजल्ट, जानें अपडेट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट कब जारी होगा

पिछले साल 2022 में यूपी बोर्ड की परीक्षा देर से हुई थीं, जिसके कारण मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से 5 मई के बीच हुआ था, जबकि 18 जून को बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. वहीं इस बार जितनी तेजी से कॉपियों की जांच की जा रही है, उससे लगता है कि 15 दिन से पहले ही मूल्यांकन के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में अप्रैल में रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. यूपी बोर्ड दसवीं, बारहवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. फिर पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 या कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें. अब दिए गए स्थान में अपना पंजीकृत लॉगिन विवरण दर्ज करें. इसके बाद सबमिट पर टैप करें. अब यूपी बोर्ड का परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. फिर आप अपने अंक जांचें और उन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.

Next Article

Exit mobile version