UP Board Exams 2022: 10th और 12th के छात्रों के लिए अच्छी खबर, बढ़ गई है रजिस्ट्रेशन की डेट, जल्द करें आवेदन

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की डेट आगे बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2021 12:44 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के लिए आवेदन जमा करने की तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है.

20 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड ने आवेदन जमा करने की लास्ट डेट बढ़कर अब 20 नवंबर 2021 तक कर दी है, जोकि इससे पहले आठ नवंबर तक निर्धारित की गई थी. ऐसे में अब जो छात्र तय समय में रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे, वह बिना किसी परेशानी के आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इसलिए बढ़ाई गई डेट

बोर्ड के मुताबिक, कोरोना के चलते साल 2020-21 सत्र की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं, और छात्रों को उनके परफॉर्मेंस आधार पर प्रमोट किया गया था. ऐसे में जो छात्र अपने नंबरों से खुश नहीं हैं, वो 2022 में होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं. छात्रों को इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं देनी होगी. अच्छी बात ये है कि उनके साल को बचाते हुए उन्हें मार्कशीट 2021 की ही जारी की जाएगी. रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version