UP Board Exam 2022: लगातार घट रही यूपी बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या, अब सिर्फ इतने छात्र देंगे एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षणिक सत्र 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4 लाख परीक्षार्थी कम हो गए हैं. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि कोविड के कारण संख्या में कमी आई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2021 7:34 AM

Prayagraj News: यूपी बोर्ड के प्रति छात्रों का लगातार मोहभंग होता जा रहा है. इस साल भी छात्रों में कम रुचि देखने को मिली है. रजिस्ट्रेशन की तारीख चार बार बढ़ाए जाने के बावजूद इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षणिक सत्र 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में 4 लाख परीक्षार्थी कम हो गए हैं. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि कोविड के कारण संख्या में कमी आई है.

बोर्ड ने जारी किए रजिस्ट्रेशन के आंकड़े

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया था. रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त होने के बाद बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कक्षा 9 और 11वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 58,70,938 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें कक्षा 9 की परीक्षा के लिए 31,92,815 और 11वीं कक्षा के लिए 26,78,123 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

करीब चार लाख छात्रों की संख्या घटी

वहीं 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के 27 लाख 83 हजार 742 और 12वीं में 23 लाख 91 हजार 841 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, पिछले वर्ष यूपी बोर्ड से 10वीं में लगभग 29.82 लाख और इंटरमीडियट में 24.43 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कराया था. पिछले सत्र में 55 लाख 35 हजार 137 छात्रा छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि इस वर्ष 51 लाख 74 हजार 573 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जोकि पिछले साल की तुलना में करीब चार लाख कम है.

रिपोर्टएस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version