ईद की खुशियां मातम में तब्दील, UP के जालौन में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा छप्पर, मां समेत 2 मासूम बच्चों की मौत

जालौनः यूपी के जालौन में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. लहरिया पुरवा में कच्ची दीवार पर रखा छप्पर अचानक गिर गया. हादसे में नीचे सो रहे मां और दो बच्चों की दबकर मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

By Prabhat Khabar | April 22, 2023 12:23 PM

जालौनः यूपी के जालौन में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. लहरिया पुरवा में कच्ची दीवार पर रखा छप्पर अचानक गिर गया. हादसे में नीचे सो रहे मां और दो बच्चों की दबकर मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से छप्पर में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है महिला अपने बच्चों के  साथ अपने पिता के घर ईद मनाने आई थी. फिलहाल हादसे के बाद घर पर ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

जालौन में हादसा

जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के लहरिया पुरवा में साबिर अपनी पत्नी नूरजहां के साथ घर में रहते हैं. ईद मनाने के लिए साबिर की बेटी सबिया पत्नी सद्दाम निवासी तोपखाना मायके में अपने तीन साल के बेटे शाहरुख और 6 महीने की बेटी के साथ आई हुई थी. शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए. बताया जा रहा है रात करीब 2 बजे तेज हवा के कारण घर की दीवार पर रखा छप्पर गिर गया. इस दौरान नीचे एक ही चारपाई पर सो रही साबिया, उसका का बेटा शाहरुख और उसकी 6 महीने की बेटी के साथ मां नूरजहां छप्पर के नीचे दब गईं. जहां मौके पर ही दोनों बच्चों और मां की मौत हो गई.

Also Read: जालौन में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए दो डंपर, पांच वाहन जलकर खाक, तीन चालक झुलसे
मौके पर पहुंची पुलिस

प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने मीडिया से बताया रात के समय में छप्पर गिर गया. इस हादसे में महिला और उसके 3 साल के बेटे और 6 माह की पुत्री की मौत हो गई. पुलिस ने बताया परिजनों ने किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। लेकिन इस मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version