हाथरस में हवा में कई राउंड फायरिंग करने वाली दुल्हन फरार, हर्ष फायरिंग का वीडियो आया था सामने, तलाश जारी

हाथरस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में स्टेज पर बैठकर दुल्हन ने कई राउंड फायरिंग ककर रही है, दुल्हन का खुलेआम कई राउंड हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्विट कर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | April 10, 2023 2:45 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में स्टेज पर बैठकर दुल्हन ने कई राउंड फायरिंग कर रही है, दुल्हन का खुलेआम कई राउंड हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्विट कर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी यह मामला संज्ञान में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस भी दर्ज किया है.

पुलिस ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान

वहीं इस मामले पर हाथरस पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है. वहीं जब दुल्हन फायरिंग कर रही तो इस दौरान दूल्हे का चेहरा काफी सहमा हुआ नजर आया. दूल्हे के चेहरे पर साफ डर दिखाई दे रहा है और उसने इस दौरान दुल्हन की ओर देखा भी नहीं. वह एकदम सहमा सा बैठा रहा. वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर यह दुलहन कौन है और उसे बंदूक देने वाला कौन है.

दुल्हन रागिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दुल्हन के बगल में खड़े एक युवक ने दुल्हन को रिवॉल्वर दी और फिर दुल्हन ने एक के बाद एक करके चार राउंड फायरिंग की. इस पूरे मामले का एक रिश्तेदार ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कोतवाली हाथरस जंक्शन के एसएचओ गिरीश चंद गौतम ने कहा कि हाथरस जंक्शन इलाके की रहने वाली दुल्हन रागिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गई है, उसकी तलाश की जा रही है. बन्दूक का लाइसेंस जारी किया गया था, उस पर भी रविवार को मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: UP News: बनारस तक पहुंची हाथरस की बिटिया को इंसाफ दिलाने की लड़ाई ,अश्लील गानों पर भी प्रतिबंध की मांग उठी

Next Article

Exit mobile version