B.Ed प्रैक्टिकल समय से नहीं होने पर परेशान दिखे छात्र-छात्राएं, फीस जमा करने के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं

आगरा में B.Ed के छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 27 और 28 मार्च की तारीख तय की गई थी. सभी छात्र-छात्राओं को 10 बजे का समय दिया गया था. लेकिन, दोपहर 12 बजे तक प्रैक्टिकल की शुरुआत नहीं हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 4:03 PM

आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज के B.Ed के छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 27 और 28 मार्च की तारीख तय की गई थी. ऐसे में तमाम छात्र छात्राएं खंदारी स्थित आरबीएस कॉलेज के शिक्षा संकाय में पहुंचे. सभी को 10 बजे का समय दिया गया था. लेकिन, दोपहर 12 बजे तक प्रैक्टिकल की शुरुआत नहीं हुई. ऐसे में वह लोग परेशान दिखाई दे रहे थे. उनका कहना था कि अचानक से विश्वविद्यालय प्रैक्टिकल की डेट जारी कर देता है. हम लोग काफी दूर से आते हैं. रिजर्वेशन नहीं मिल पाता और इसकी वजह से हमें ट्रेन और बसों में धक्के खाते हुए आना पड़ता है. वहीं, यहां आकर भी समय से प्रैक्टिकल नहीं हो रहा है. इसकी वजह से गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है.

फीस जमा करने के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं

कई छात्राएं जो कि विवाहित थी अपने बच्चों को लेकर पार्क में बैठी हुई दिखाई दी. उनका कहना था कि बच्चों को भी संभालना है और परिवार को भी ऐसे में विश्वविद्यालय जल्द प्रैक्टिकल करा दे तो हमारी समस्या दूर हो जाएगी.कई छात्र-छात्राओं का यह भी कहना था कि जो प्रैक्टिकल लिस्ट आरबीएस कॉलेज में भेजी गई है, उसमें उनका नाम ही नहीं है. जबकि वह लोग कई बार ऑनलाइन फीस जमा कर चुके हैं. आरबीएस कॉलेज के शिक्षा संकाय विभाग में चल रहे B.Ed प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल में तमाम छात्र छात्राएं ऐसी हैं, जिनका नाम लिस्ट में नहीं है. ऐसे में उनका कहना है कि हम लोग काफी दूर से आए हैं और कई बार प्रैक्टिकल के लिए ऑनलाइन फीस भी जमा कर चुके हैं. लेकिन, हमारा नाम फिर भी लिस्ट में नहीं है. जिसकी वजह से हम काफी हताश हैं.

प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर परेशान छात्र-छात्राएं

अपनी समस्या को लेकर तमाम छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय में स्थित परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय पर पहुंचे. लेकिन, वहीं उनका कहना था कि परीक्षा नियंत्रक से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. आरबीएस कॉलेज की शिक्षा संकाय में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अयोध्या, आजमगढ़, बनारस, दिल्ली व कई अन्य जिलों से छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल देने आए हैं. किसी छात्रा के हाथ में बच्चा है तो कोई छात्रा थक हार कर पार्क में ही सोती हुई दिखाई दे रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि जिन छात्र-छात्राओं का नाम प्रैक्टिकल लिस्ट में नहीं है. उनके फॉर्म लिए जा रहे हैं और एजेंसी को भेजे जा रहे हैं. आज या कल में उनके प्रैक्टिकल करा दिए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version