UP News : आंदोलनरत किसानों ने विधायक पंकज सिंह का कार्यालय घेरा, पुलिस से हुई झड़प, फोर्स तैनात

भारतीय किसान परिषद आबादियों का निस्तारण न होने तथा 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिलने से नाराज है. वह विधायक पर वादा के बाद भी समस्या का निस्तारण कराने में रुचि न दिखाने का आरोप लगा रही है.

By अनुज शर्मा | August 21, 2023 6:34 PM

लखनऊ: नोएडा में भारतीय किसान परिषद (बीकेपी )और पुलिस के बीच झड़प हो गई है.किसान अपनी मांगों को लेकर विधायक पंकज सिंह के कार्यालय का ‘घेराव’ करने पहुंचे थे. पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की थी. भारतीय किसान परिषद आबादियों का निस्तारण न होने तथा 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिलने से नाराज है. वह विधायक पर वादा के बाद भी समस्या का निस्तारण कराने में रुचि न दिखाने का आरोप लगा रही है. बार- बार अनुरोध के भी किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलनरत किसानों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया. किसानों ने भाजपा विधायक पंकज सिंह के आफिस का घेराव किया. इसी दौरान पुलिस और किसान नेताओं के बीच झड़प हो गई.

किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे

किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को वह सैकड़ों की संख्या में ्विधायक पंकज सिंह के कार्यालय की तरफ कूच कर गए. सुरक्षा की दृष्टि से विधायक के आवास के आसपास पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर दी थी. आक्रोशित किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए विधायक आवास के प्रवेश करने का प्रयास किया. इसी में पुलिस और किसानों के बीच झड़प होती रही. भाजपा कार्यकर्ता भी अपने विधायक के समर्थन में पहुंचे.

Also Read: UP News : अमित शाह ने कल्याण सिंह को बताया ‘हिन्दू गौरव ‘, भाजपा पूर्व सीएम के कामों को बनाएगी चुनावी खाद एक साल पहले पंकज सिंह के कहने पर 121 दिनों के बाद किसान आंदोलन से हटे 

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने पिछले साल एक आंदोलन किया था. नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 121 दिनों के बाद स्थानीय विधायक पंकज सिंह के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौता के बाद समाप्त हुआ था. सदरपुर, बहलोलपुर, गेझा, बरोला, सोरखा, सर्फाबाद सहित नोएडा के 81 गांवों के निवासी उन सैकड़ों लोगों में शामिल हैं, जो राज्य सरकार द्वारा भूमि के अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों पर स्थानीय प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 121 दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले बीकेपी के पदाधिकारियों ने उस समय कहा था कि यह प्रदर्शन नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत उनकी जमीन के लिए बढ़े हुए मुआवजे और उनकी जमीन के 10 प्रतिशत आकार के एक भूखंड समेत अन्य मांगों को लेकर था.

Also Read: UP News : आगरा के मल्टीप्लेक्स में चल रही थी ‘गदर 2’, अचानक प्रकट हो गए ‘ जीते ‘, जानें फिर क्या हुआ… प्राधिकरण बोर्ड और सरकार के समक्ष उठाने का किया था वादा

नोएडा विधायक और भाजपा नेता पंकज सिंह ने उस समय कहा था कि कृषक समुदाय के प्रति उनके मन में हमेशा सम्मान रहा है और उन्होंने उनका आशीर्वाद लेने के लिए विरोध स्थल पर मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों से भी मुलाकात की. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अगर नोएडा विधायक के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान नोएडा के किसानों के लंबित मुद्दों का समाधान हो जाता है तो मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा. विशेष कार्य अधिकारी (नोएडा प्राधिकरण) प्रसून द्विवेदी ने प्रदर्शनकारियों के साथ उनके मुद्दों पर समझौता करने के बाद बयान जारी किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि “नोएडा प्राधिकरण ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके मुद्दों को शीघ्र और समयबद्ध तरीके से उठाएगा,साथ ही, उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनका मामला नोएडा प्राधिकरण बोर्ड और सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.