Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश में बंपर नौकरियां, पीईटी रिजल्ट्स के बाद आयोग की तैयारी तेज

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, राजस्व लेखपालों के पदों के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं. पीईटी के रिजल्ट के आधार पर 23 हजार पदों के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

By Prabhat Khabar | November 5, 2021 6:54 AM

UP Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियों में भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. पीईटी रिजल्ट को जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है. दरअसल, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, राजस्व लेखपालों के पदों के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं. पीईटी के रिजल्ट के आधार पर 23 हजार पदों के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. दिसंबर महीने से मुख्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाने वाला है.

Also Read: UPSSSC PET Result 2021: यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे पता करें अपना स्कोरकार्ड
दिसंबर से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 

दिवाली के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए नवंबर में विज्ञापन निकालने की खबर आई है. इसके बाद दिसंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व लेखपालों के 8,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में जुटा है. वहीं, राजस्व लेखपालों पर भर्ती के लिए राजस्व परिषद ने ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को अनिवार्य किया है.

किन पदों पर कितनी होने वाली हैं भर्तियां?

  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता:- 9212

  • लेखपाल:- 7882

  • कृषि प्राविधिक गन्ना पर्यवेक्षक:- 2500

  • कनिष्ठ सहायक/आशुलिपिक:- 2000

  • प्राविधिक सहायक/टेक्नीशियन:- 1200

Also Read: 9534 पदों पर होने वाली UPP 2020-21 की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख़ घोषित, पढ़ें पूरी खबर…
ट्रिपल-सी सर्टिफिकेट को लेकर बढ़ा संशय

लेखपालों की सेवा नियमावली में ट्रिपल-सी सर्टिफिकेट अनिवार्य शैक्षिक योग्यता में शामिल नहीं है. ट्रिपल-सी सर्टिफिकेट को भर्ती के लिए अनिवार्य करना है तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन से पहले लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन करना होगा. राजस्व परिषद ने सभी मंडलायुक्तों से मंडलवार रिक्तियों की डिटेल मांगी है. माना जा रहा है राजस्व परिषद की मंशा है कि आयोग लेखपाल भर्ती के लिए मंडलवार विज्ञापन निकाले और उनका परीक्षा परिणाम भी जारी करे.

Next Article

Exit mobile version