भाजपा ने उत्तर प्रदेश राज्यसभा उपचुनाव के लिए जय प्रकाश निषाद को बनाया उम्मीदवार

नयी दिल्ली : भाजपा ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जय प्रकाश निषाद को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. यह उपचुनाव आगामी 24 अगस्त को होना है. समाजवादी पार्टी के सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से यह सीट खाली हुई थी. निषाद बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कुछ साल पहले ही भाजपा का दामन थामा था. वे भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष हैं और उनका कार्यक्षेत्र गोरखपुर है. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र भी गोरखपुर ही है.

By Agency | August 11, 2020 4:36 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जय प्रकाश निषाद को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. यह उपचुनाव आगामी 24 अगस्त को होना है. समाजवादी पार्टी के सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से यह सीट खाली हुई थी. निषाद बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कुछ साल पहले ही भाजपा का दामन थामा था. वे भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष हैं और उनका कार्यक्षेत्र गोरखपुर है. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र भी गोरखपुर ही है.