Railway News: रेलवे आरक्षण, 139, इंटरनेट बुकिंग रहेगी ठप, 11.45 बजे से सुबह 4.45 बजे तक नहीं मिलेंगी सेवाएं

11 मार्च को रात 11.45 बजे से 12 मार्च की सुबह 04.45 बजे तक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ यात्री नहीं उठा सकेंगे. रेलवे आरक्षण, 139 पूछताछ सेवा, पीआरएस की सभी सेवाओं में आरक्षण, टिकट रद्दीकरण, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं बंद रहेंगी.

By Amit Yadav | March 11, 2023 11:24 PM

लखनऊ: शनिवार 11 मार्च की रात रेलवे की ऑनलाइन सेवाएं पांच घंटे के लिए बंद रहेंगी. इस दौरान रेलवे आरक्षण, 139 पूछताछ सेवा, पीआरएस की सभी सेवाओं में आरक्षण, टिकट रद्दीकरण, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं बंद रहेंगी. रात 11.45 बजे से 12 मार्च की सुबह 04.45 बजे तक इन सेवाओं का लाभ यात्री नहीं उठा सकेंगे.

तकनीकी कारणों से बंद की जाएंगी सेवाएं

रेलवे प्रशासन के अनुसार तकनीकी कारणों से 11 मार्च की रात 11:45 से 12 मार्च तड़के 4:45 बजे तक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान टिकट बुकिंग, निरस्तीकरण, पूछताछ 139 सेवा, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवा बंद रहेगी.

अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिये स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 12 मार्च को एक फेरा अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद से रविवार को शाम 4:35 बजे चलकर मंगलवार रात 11:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यात्रा के दौरान यह ट्रेन टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना, न्यू बरौनी स्टेशनों पर रूकेगी.

लखनऊ-चंडीगढ़ सहित कई ट्रेन सरसावा में रुकेंगी

अंबाला मंडल के सरसावा रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों के लिए कई ट्रेनों को अस्थायी स्टॉपेज दिया गया है. लखनऊ से चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी और अमृतसर जाने वाली सभी ट्रेनों को तीन दिन के लिये ठहराव की अनुमति दी गयी है. 14 से 16 मार्च तक एक मिनट के लिए इन ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

लखनऊ से कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन 13 मार्च से

लखनऊ से कानपुर सेंट्रल के बीच 13 मार्च से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह ट्रेन शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी पांच दिन कानपुर सेंट्रल से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल शाम 4:25 बजे पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version