President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, गर्भ गृह में की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या पहुंची हैं. प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति को न बुलाने पर विपक्ष ने राम मंदिर ट्रस्ट व बीजेपी सरकार की आलोचना की थी.

By Amit Yadav | May 1, 2024 7:41 PM

अयोध्या: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) बुधवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. गर्भ गृह में उन्होंने श्री राम के बालरूप की पूजा-अर्चना की. इससे पहले वो अयोध्या एयरपोर्ट से वो सीधे हनुमान गढ़ी पहुंची. वहां उन्होंने हनुमान जी का दर्शन पूजन किया. हनुमान गढ़ी के महंत ने उन्हें प्रसाद, चांदी की गदा, चांदी राम मंदिर और चांदी की गाय भेंट की. इसके बाद राष्ट्रपति सरयू घाट पहुंची और वहां आरती में शामिल हुई थी. अब वो राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने जाएंगी. उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे.

तय कार्यक्रम के अनुसार किया दर्शन पूजन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम लगभग 4.15 बजे राष्ट्रपति अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची थी. इसके बाद हनुमान गढ़ी दर्शन करने गईं. सरयू घाट पर महाआरती में शामिल होने के बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. राम मंदिर से वो कुबेर टीला पहुंची. इसके बाद एयरपोर्ट से वो वापस दिल्ली जाएंगी.

अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के अयोध्या आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. सभी मुख्य मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया था. पुलिस, सीआरपीएफ, एटीएस के साथ ही खुफिया एजेंसियां अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखें थी. इसके अलावा एक दिन पहलजे से होटल, धर्मशाला और लॉज में रुके यात्रियों की जांच पड़ताल भी की गई थी. राष्ट्रपति के मूवमेंट वाले रास्तों पर बने घरों पर भी सशस्त्र जवान तैनात किए गए थे.

राष्ट्रपति को प्राण प्रतिष्ठा में न बुलाने पर उठ रहे थे सवाल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने पर विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार सवाल उठा रहे थे. राष्ट्रपति का आदिवासी होना निमंत्रण न देने का मुख्य कारण बताया जा रहा था. अब राष्ट्रपति ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इसी के साथ इस विवाद पर भी विराम लग गया है.

Next Article

Exit mobile version