Indian Rail : अब लखनऊ -गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, लगातार 5 वीं बार हुआ ट्रेन पर हमला

हमले के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-4 कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे.

By अनुज शर्मा | September 16, 2023 1:37 AM

लखनऊ : शुक्रवार सुबह गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरों से निशाना बनाया गया. इस साल 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गोरखपुर में उद्घाटन के बाद से यह पांचवां ऐसा उदाहरण है. अधिकारियों के मुताबिक,जब सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन मल्हौर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो अज्ञात हमलावरों ने पत्थर फेंके. हमले के दौरान सी-4 कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे.

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा, “ मल्हौर में रेलवे सुरक्षा बल चौकी पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 (रेलवे से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा को खतरे में डालना) और 147 (कानूनी अधिकार के बिना अतिक्रमण) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Agra News: आगरा के अभिनेता मधुर मित्तल निभाएंगे मुथैया मुरलीधर का रोल, 800 मूवी में आएंगे नजर
Also Read: 800 The Movie: आगरा के मधुर मित्तल ने निभाया श्रीलंकाई स्पिनर का किरदार, खुद मुरलीधरन ने लीड रोल पर लगाई मुहर RPF ने मल्हौर स्टेशन पर ट्रेन के अंदर तलाशी

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा ने आगे कहा, “लखनऊ में सिक्योरिटी कंट्रोल पर पथराव की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह अन्य अधिकारियों के साथ मल्हौर स्टेशन पहुंचे और ट्रेन के अंदर तलाशी ली. सहायक उप-निरीक्षक सौदान सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है, विशेष मुखबिरों से जानकारी इकट्ठा करने के प्रयास जारी हैं.

Also Read: Azam khan : सपा आजम और उनके बेटे का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए करेगी, सपा नेताओं ने संकेत दिया वंदे भारत पर कब- कब  पथराव 
  1. 6 अगस्त: बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थरों से हमला किया, जिससे एक कोच के दो शीशे टूट गये.

  2. 3 अगस्त: गोरखपुर जंक्शन के वाशिंग यार्ड में खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का शीशा टूट गया. यह पता चला कि हेमराज प्रजापति नाम के एक कुली ने पत्थर फेंका था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

  3. 17 जुलाई: डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. घटना के दौरान एक्जीक्यूटिव कोच ई वन (ईसी) की सीट संख्या 13 और 14 के पास का शीशा टूट गया.

  4. 11 जुलाई: अयोध्या में सोहावल स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए, जिससे कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. मुन्नू पासवान और उनके दो बेटों, अजय और विजय को गिरफ्तार किया गया और पता चला कि उन्होंने गुस्से में पत्थर फेंके थे क्योंकि ट्रेन ने ट्रैक पर चर रही उनकी बकरियों को टक्कर मार दी थी.

Next Article

Exit mobile version