Ayodhya Jatayu Cruise: अब अयोध्या में लें क्रूज सेवा का आनंद, सरयू में उतरा ‘जटायु’, जानें खासियत

Ayodhya Jatayu Cruise: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आने वाले पर्यटकों और राम भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. अयोध्या आने वाले लोग अब क्रूज की सेवा का आनंद ले सकेंगे. एक भव्य समारोह के दौरान जटायु क्रूज का जलावतरण हुआ.

By Rajneesh Yadav | September 9, 2023 9:27 PM

Ayodhya Jatayu Cruise: अयोध्या, भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आने वाले पर्यटकों और राम भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. अयोध्या आने वाले लोग अब क्रूज की सेवा का आनंद ले सकेंगे. एक भव्य समारोह के दौरान जटायु क्रूज का जलावतरण हुआ. इस मौके पर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस नवनिर्मित क्रूज को आम जनता के लिए समर्पित किया.अयोध्या क्रूज लाइंस द्वारा संचालित इस क्रूज में एक साथ कुल 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.