मुजफ्फरनगर का युवक अमीर- कुंवारा बन औरतों को बनाता था शिकार, दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले विशाल ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर दुल्हन की तलाश में एक बहुत धनवान कुंवारे होने का नाटक किया. महिलाओं को आकर्षित करने के लिए महंगी कारों का इस्तेमाल किया. उनसे गुड़गांव के पास अपना खुदका विला और फार्महाउस होने की तस्वीरें भी दिखाई.

By Sandeep kumar | April 15, 2023 4:54 PM

Lucknow : एक 26 वर्षीय व्यक्ति को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर खुद को अमीर कुंवारा बताकर महिलाओं से कथित तौर पर पैसे ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निवासी विशाल ने वेबसाइट पर खुद को एक अमीर कुंवारा बताया था. वह महिलाओं को आकर्षित करने के लिए महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था, साथ ही उन्हें गुड़गांव के पास खुदका विला और फार्महाउस की तस्वीरें भी दिखाता था. पुलिस ने आगे बताया कि महिलाओं को कम दाम पर आईफोन दिलाने के बहाने कथित तौर पर पैसे भेजने को कहता था.

कारोबार में नुकसान होने के बाद शुरू की लड़कियों को ठगना

पुलिस ने बताया कि विशाल एक पढ़ा-लिखा पेशेवर हैं और पहले एक बहुराष्ट्रीय निगम (एमएनसी) में काम करता था. फिर अपना कारोबार शुरु किया. जिसमें काफी नुकसान झेलने पड़ा, फिर उसने कम समय में पैसा कमाने के लिए महिलाओं को ठगना शुरू किया. एक महिला के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम थाने में 3.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया.

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में एक एमएनसी में काम करने वाली महिला के माता-पिता ने ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर उसका खाता बनाया था. वर की तलाश में उनकी पहचान इस व्यक्ति से हुई जो खुद को हर साल 50 से 70 लाख कमाने वाला एक एचआर पेशेवर बताता था. इसके बाद महिला की उससे बातचीत होने लगी और दोनों ने एक-दूसरे को अपने नंबर दिए और सोशल मीडिया मंच पर भी एक-दूसरे से जुड़े.

पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, मार्च 2023 में उसने उसे महंगी गाड़ियों की तस्वीरें भेजीं और उससे (उसकी) पसंद पूछी. उसने महिला को प्रभावित करने के लिए गुरुग्राम में अपनी संपत्तियों के रूप में कुछ विला और फार्महाउस दिखाए. उसने गुरुग्राम में उसका खान-पान का अच्छा कारोबार होने की बात भी कही. पुलिस ने बताया कि महिला का विश्वास जीतने के बाद उसने उसे कम दाम में आईफोन 14-प्रो मैक्स खरीदने का प्रस्ताव दिया. उसने उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए भी फोन खरीदने को कहा. इस तरह उसने महिला के परिवार को आकर्षित कर लिया. महिला ने उसकी बात मानकर उसे यूपीआई के जरिए आठ बार में तीन लाख पांच हजार रुपये भेजे.

पैसे लेने के बाद सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक

महिला ने आरोप लगाया कि पैसे भेजने के बाद उसने सोशल मीडिया पर उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया और बताया कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया है और जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती है. इसके कुछ दिन बाद उसने महिला के फोन उठाने भी बंद कर दिए, जिससे महिला को उसके साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने के कुछ दिन बाद पुलिस के लिए काम कर रही एक महिला ने आरोपी व्यक्ति से उसी वेबसाइट पर संपर्क किया और फिर उस व्यक्ति ने उसे भी पीड़िता की तरह प्रभावित करने की कोशिश की.पुलिस के लिए काम कर रही महिला ने उसे मिलने बुलाया और इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने उसी के अंदाज में उसको पकड़ा

मीणा ने कहा, पूछताछ के दौरान उसने धोखाधड़ी में शामिल होने की बात स्वीकार की. उसने खुलासा किया कि दिल्ली से बीसीए और एमबीए पूरा करने के बाद, उसने 2018 में गुरुग्राम में एक एमएनसी में एचआर पेशेवर के रूप में काम किया. उसने 2021 में नौकरी छोड़ दी और गुरुग्राम में एक रेस्तरां खोला, लेकिन वह चला नहीं. अधिकारी ने बताया कि विशाल ने ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर एक खाता बनाया और खुद को एक अमीर कुंवारा बताया. उसने ढोंग करने के लिए 2,500 रुपये प्रतिदिन पर एक एप के जरिए 15 दिन के लिए एक लग्जरी कार भी किराए पर ली. पुलिस इसी तरह की अन्य शिकायतों में विशाल की संभावित संलिप्तता का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उसके बैंक खाते को भी खंगाला जा रहा है.

Also Read: अब यूपी में होगी बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा, कानपुर आ रहें पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानिए पूरा शेड्यूल

Next Article

Exit mobile version