यूपी के मिर्जापुर में शादी के नाम पर ठगी करने वाले दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, जानें कैसे फंसाते थे लड़कियों को

यूपी के मिर्जापुर में वैवाहिक वेबसाइट पर ऑनलाइन संपर्क कर शादी करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है. दिल्ली पुलिस ने भी ठगी के अन्य मामले में ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा था.

By Sandeep kumar | May 9, 2023 9:24 PM

Lucknow : डिजिटल दुनिया के दौर में आए दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मिर्जापुर में देखने को मिला है. वैवाहिक वेबसाइट पर ऑनलाइन संपर्क कर शादी करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है.

क्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस ने दो नाइजीरियाई नागरिक को मिर्जापुर जेल भेजा है. इन दोनों को दिल्ली पुलिस ने अन्य मामले में भी गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में रखा था. जहां से वारंट बनवाकर परिक्षेत्रीय साइबर थाना पुलिस सोनभद्र ने मामले में पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया हैं.

युवती को जीवनसाथी डाट काम पर हुई थी मुलाकात

दरअसल, सोनभद्र निवासी एक युवती ने जीवनसाथी डाट काम पर सुमित शर्मा निवासी अमृतसर पंजाब के युवक से संपर्क किया था. युवती ने शादी के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर देकर बातचीत शुरू किया. इस दौरान दोनों आरोपियों ने खुद को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने के बाद यूके में नौकरी करने की बात बताया. शादी करने के लिए भारत वापस आते समय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी द्वारा पकड़े जाने पर पाउंड को रुपयों में बदलने के नाम पर पीड़िता से एक लाख 93 हजार 900 रुपये ऑनलाइन फर्जी खाते में ट्रांसफर करा लिया. मामले में पीड़िता ने परिक्षेत्रीय साइबर थाना में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

दोनों आरोपी ठगी के एक मामले में तिहाड़ जेल में थे बंद

इस मामले की जांच पड़ताल परिक्षेत्रीय थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव और उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव कर रहे थे. छानबीन में पता चला कि मैट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिए संपर्क स्थापित करने वाले दोनों आरोपी नाइजेरिया (अफ्रीका) के निवासी हैं. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने शादी के नाम पर चार लाख की ठगी करने के अन्य मामले में ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा था. इन दोनों ने कई लोगों को शादी के नाम पर ठगा है.

साइबर पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा मिर्जापुर जेल

दिल्ली पुलिस ने उनके पास से बरामद सामान में सोनभद्र संबंधी मामले में साक्ष्य होने की बात परिक्षेत्रीय साइबर थाना मिर्जापुर को बताया. इसके बाद परिक्षेत्रीय साइबर थाना की पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिर्जापुर के न्यायालय से वारंट बी बनाकर तिहाड़ जेल में प्रस्तुत किया. इसके बाद परिक्षेत्रीय साइबर थाना पुलिस दोनों को कस्टडी में लेकर सोनभद्र मामले में पूछताछ किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी एलेक्स व इबेह उर्फ फ्रैंक को मंगलवार को मिर्जापुर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version