Lok Sabha Election 2024: सपा-कांग्रेस मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कर रहे-पीएम प्रतापगढ़ में

Lok Sabha Election 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में बीजेपी व एनडीए के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा आजमगढ़ में उन्होंने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा और कहा कि सपा के शहजादे आतंकियों का सम्मान करते थे.

By Amit Yadav | May 16, 2024 5:09 PM

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यूपी में हैं. सबसे पहले उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Election 2024) में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वो जौनपुर पहुंचे. पीएम ने जौनपुर में कहा कि इंडी गठबंधन वालों के लिए एक भी सीट जीतना मुश्किल है. भदोही पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई बुआ यूपी-बिहार वालों को बाहरी क्यों बोलती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी से जाने वालों को टीएमसी गाली क्यों देती है. गाली देने के बाद यूपी में आकर वोट भी मांगती है. यूपी के लोगों को टीएमसी सपा ने क्या समझ रखा है. टीएमसी और सपा का कौन सी चीज है जो जोड़ती है. उनको जोड़ने वाली एक ही चीज है तुष्टिकरण. गौरतलब है कि भदोही सीट समाजवादी पार्टी ने टीएमसी को दी है. वहीं प्रतापगढ़ में उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं.

कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दिया
कांग्रेस ने दलितों और पिछड़ों का आरक्षण भी छीनना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया है. कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देश भर में लागू करना चाहती है. लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली समाजवादी पार्टी इस पर चुप बैठी है. मुंह पर ताला लग गया है. सपा कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति यहीं नहीं रुकी, ये लोग मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं. ये कांग्रेस के शहजादे, उनके एक साथी ने बताया कि उन्होंने तो तय किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो राम लला को फिर से टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर पर फिर से ताला लगा देंगे. लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, ये मोदी के रहते धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट करने की बात ये सोच भी नहीं सकेंगे. मोदी है तो वो लिख के रखें, उनके लिए नामुमकिन है. मोदी के रहते रामलला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए. ऐसा सोचने वालों के लिए देश टेंट में रहने के लिए मजबूर कर देगा.

सत्ता में आएंगे तो विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ में कहा कि हमारी सरकारी तीसरी बार सत्ता में आई तो देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. यह मोदी की गारंटी है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग न मेहनत के आदी हैं न ही परिणाम लाने की इनमें सामर्थ्य है. राहुल गांधी अमेठी से भगाए गए हैं और अब रायबरेली से भी भगाए जाएंगे. देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है. चार जून के बाद इंडी गठबंधन टूट करके बिखर जाएगा खटाखट खटाखट. शहजादे चाहे लखनऊ या दिल्ली वाले हों, ये गर्मी की छुट्टी पर विदेश निकल जाएंगे खटाखट खटाखट. किसी ने बताया है कि टिकट बुक कराने के लिए भी बोल दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं सत्ता में वापस आए तो आर्टिकल 370 वापस कर देंगे. कांग्रेस के शहजादे कहते हैं सत्ता में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे. लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देगा.

भदोही में बंगाल की टीएमसी राजनीति का ट्रायल
भदोही के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि ये भदोही में ये टीएमसी कहां आ गई. कांग्रेस का पहले ही यूपी में कोई वजूद नहीं था. सपा भी मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है. सूपड़ा साफ हो गया है. इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर ही भाग गए हैं. भदोही में सपा कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया. इसलिए भदोही में सियासी प्रयोग कर रहे हैं. इनका ये प्रयोग क्या है, ये यूपी में बंगाल की टीएमसी राजनीति का ट्रायल करना चाहते हैं. आज जानते हैं टीएमसी बंगाल में कैसी राजनीति करती है. न्यूज में आपने जरूर देखा होगा. टीएमसी राजनीति यानी तुष्टिकरण का जहरीला तीर. टीएमसी राजनीति यानी राम मंदिर को अपवित्र बताना. टीएमसी राजनीति यानी रामनवमी बनाने पर प्रतिबंधन लगाना. टीएमसी राजनीति यानी बंग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना. टीएमसी राजनीति मुख्यधारा वोट जिहाद के अलावा कुछ नहीं. टीएमसी राजनीति हिंदुओं की हत्या, दलितों आदिवासियों का उत्पीड़न.

सपा में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का साम्राज्य
पीएम नरेंद्र मोदी ने भदोही में कहा कि हम वोकल फॉर लोकल, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए जी जान से जुटे हैं. सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया था. हर जिले का अलग माफिया का साम्राज्य था. हर जिले इन लोगों ने एक-एक माफिया को ठेके पर देकर रखा था. जहां व्यापारी सुरक्षित नहीं था. बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी. युवाओं का कोई भविष्य सुरक्षित नहीं था. जब से योगी जी आए हैं पूरा माहौल बदल गया है. अब जनता नहीं डरती माफिया डरते है.

मोदी की गारंटी का मतलब CAA इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है. कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का कार्य शुरू हो गया. पहले लॉट को कल ही भारत की नागरिका दी गई. ये सभी भाई-बहन बौद्ध, हिंदू, इसाई, जैन, पारसी हैं और ये वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं. ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए. मजा देखिए ये महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं. लेकिन उनकी बातों को याद नहीं रखते. खुद महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि वो कभी भारत आ सकते हैं. 70 वर्षों में हजारों परिवार प्रताड़ना झेलकर करके, अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए, अपना धर्म अपनी संस्कृति अपनी परंपरा को बचाने के लिए मजबूरन मुसीबत के मारे भारत मां की कोख में आकर शरण लिया. लेकिन कांग्रेस ने इनकी कभी सुधि नहीं ली है. क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे. ये लोग कौन हैं इसमें ज्यादातर दलित, ओबीसी भाई बहन हैं. इसलिए इन पर वहां तो जुर्म हुआ ही, वोट बैंक की राजनीति में डूबे हुई यहां की कांग्रेस की सरकारों और उनके साथियों ने भी इन पर जुर्म करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

सीएए के नाम पर झूठ का पहाड़ खड़ा किया.
सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों ने सीएए के नाम पर ऐसा झूठ का पहाड़ खड़ाकर दिया. सपा कांग्रेस जैसे दलों ने यूपी सहित पूरे देश को दंगे की आग में झोंकने का भरपूर प्रयास किया. आज तक ये इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी ये जो सीएए लाया है, जिस दिन मोदी जाएगा सीएए भी जाएगा. क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके. देश की जनता और नागरिक जान गया है. आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति की. हिंदू-मुस्लिम को लड़ा-लड़ा करके समाजवाद का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी अंदर की सच्चाई सामने नहीं आती थी. ये मोदी है जिसने आपका नकाब उतार दिया है. उन्होंने कहा कि आप ढोंगी हैं, आप सांप्रदायिक हैं. आपने सात दशक तक देश को संप्रदायिक आग में जूझने पर मजबूर कर दिया है.

कहीं भी धमाके होते थे, आजमगढ़ का नाम आता था
पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि 10 साल पहले देश में सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे थी. कभी आतंक, कभी स्लीपर सेल, कभी दंगे और आजमगढ़ (Azamgarh Lok Sabha) की तो पहचान ही बदल दी गई थी. न जाने किस-किस नाम से आजमगढ़ को बुलाया जाता था. कितना बदनाम करके छोड़ा था. देश में कहीं भी धमाके होते थे, तो सबसे पहले लोगों का ध्यान आजमगढ़ की तरफ जाता था. लोग आजमगढ़ की चर्चा करते थे और तब यहां समाजवादी पार्टी की सरकार आजमगढ़ की प्रतिष्ठा के लिए ना कुछ सोचती थी ना कुछ करती थी. तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में दंगाइयों का सम्मान करते थे. धमाके करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था. स्लीपर सेल्स को राजनीति का कवर दिया जाता था इसी रवैया के कारण देशभर में आतंकवाद फला-फूला. अनेक माताओं ने अपने बच्चों को बर्बाद होते देखा. इन लोगों का आज भी वैसा ही रवैया है. सपा कांग्रेस दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है. यह झूठ का सामान बेचते हैं. यह तुष्टीकरण, परिवारवार औरऔर भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं.

मोदी ने दिया चैलेंज, नहीं हटा पाओगे CAA
उन्होंने चैलेंज दिया कि चाहे जितनी ताकत इकठ्ठी कर लो, आप सीएए नहीं हटा पाओगे. आने वाले कुछ महीने में पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली-पंजाब तक रह रहे हजारों शरणार्थियों के पास भी एक पहचान होगी. मां भारती के बेटे कहने के हकदार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी आज कश्मीर में भी दिख रही है. पिछले पांच-छह दशकों में कश्मीर का चुनाव मुद्दा होता था. अब हमारे विरोधियों की बोलती बंद हो गई है. अब ये दबी जुबान में कहते हैं जैसे ही मौका मिलेगा 370 भी वापस ले आएंगे. जिस तरह श्रीनगर में चौथे चरण में मतदान हुआ, 40 साल के बाद भारत के लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया. मतदान करके लोग गर्व अनुभव कर रहे थे कि वो हिन्दुस्तान की सरकार बनाने जा रहे हैं. श्रीनगर के लोगों का उत्साह दिखाता है कि अब कोई भी 370 वापस लाकर वोट बैंक की राजनीति नहीं कर पाएगा.

सपा पर लगाया गुंडाराज का आरोप
आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं, बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थी. पढ़ाई लिखाई तक के लिए बेटियों का निकलना मुश्किल होता था. आज बीजेपी सरकार में यूपी इन सारे संकटों से बाहर निकल आया है. योगी जी ने दंगाइयों, माफियाओं की, अपहरण, फिरौती गैंग है, मेरा जो स्वच्छता अभियान है योगी जी ने उत्तर प्रदेश में बराबर चलाया है.

Next Article

Exit mobile version