Lok Sabha Election 2024: पूर्वांचल में गरजे सीएम योगी, सपा-कांग्रेस के नीतियों पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024 सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज, चंदौली, गाजीपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया. गाजीपुर में जहां माफिया राज पर हमला बोला तो मीरजापुर और सोनभद्र में संशाधन की लूट पर निशाना साधा.

By Amit Yadav | May 26, 2024 11:56 PM

लखनऊ: सीएम योगी ने शनिवार को (Lok Sabha Election 2024) मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज, चंदौली, गाजीपुर और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया. मीरजापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा में उन्होंने कहा कि सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो गया है. कमिश्नरी में जल्द ही विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी. इसलिए वे विकास के बारे में नहीं सोचती थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरजापुर में एक लाख से अधिक गरीबों को सर ढकने के लिए पीएम आवास उपलब्ध कराए हैं. कोल, गौड़, चेरो, थारू, मुसहर जाति के लोगों को ये आवास उपलब्ध कराए गए हैं.

जिन्होंने पानी के लिए तरसाया, उन्हें वोट के लिए तरसाएं
सीएम योगी ने कहा कि (Lok Sabha Election 2024) यहां की जनता 2014 से पहले एक-एक बूंद पानी के लिए तरसती थी. यह हाल आजादी के 70 वर्षों तक रहा. देश में सबसे अधिक कांग्रेस और प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने शासन किया. इसके बावजूद इन्होंने पानी के लिए तरसाया है. अब समय आ गया है कि आप भी इन्हें भी एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए. उन्होंने कहा कि आज विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर का काम अंतिम दौर में है. अब यहां किसी श्रवण कुमार को बुजुर्ग मां-बाप को कंधे पर कांवड़ में बैठाकर दर्शन कराने की नौबत नहीं आएगी. क्योंकि रोपवे बनकर तैयार हो गया है.

सपा-कांग्रेस का गठबंधन अनर्थकारी
चंदौली लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि काशी व चंदौली में विकास बुलेट की स्पीड से आता दिख रहा है. हमारी सरकार बाबा कीनाराम की जन्मभूमि पर उनके मंदिर को दिव्य-भव्य रूप देने के लिए कार्य करा रही है. समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन अनर्थकारी है. दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिली है तो अनर्थ की है. कांग्रेस व सपा के घोषणा पत्र को देखकर आप कहेंगे कि यह पाकिस्तान परस्त घोषणा पत्र है. यह सत्ता में आने पर पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को मुसलमानों को दे देंगे. लेकिन मोदी जी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत इस पर सेंध नहीं लगा पाएगी.

सपा कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस व सपा गठबंधन विरासत टैक्स लगाने की बात करती है. यह टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है. संपत्ति का सर्वे कराकर यह लोग पुश्तैनी प्रॉपर्टी जबर्दस्ती ले लेंगे, फिर उसे घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को दे देंगे. इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. हम भारत में किसी को जजिया कर नहीं देने देंगे. इनका घोषणा पत्र अल्पसंख्यकों को मनमर्जी के हिसाब से खानपान की स्वतंत्रता देंगे. लेकिन हम गोमांस खाने की छूट नहीं देंगे. इन गोहत्यारों को वोट देने से राम मंदिर का मिला पुण्य पाप में बदल जाएगा.

यूपी का बुलडोजर गरीबों, बेटियों को अभय प्रदान कर रहा
गाजीपुर (Lok Sabha Election) में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले हम सब नारा लगाते थे, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. तब सपा और कांग्रेस के लोग हमपर हंसते थे. सीएम ने कहा कि महाराज गाधि के पुत्र महर्षि विश्वामित्र ने इसी धरती से शंखनाद करते हुए कहा था कि गाधितनय मन चिंता ब्यापी, हरि बिनु मरहिं न निसिचर पापी. उन्होंने कहा कि माफिया, अपराधी, नक्सलवादी और आतंकवादियों को मारने के लिए भाजपा आवश्यक है. सुरक्षा और कानून का राज सुशासन की पहली शर्त होती है. यूपी का बुलडोजर आज गरीबों, सज्जनों, बेटियों और व्यापारियों को अभय प्रदान कर रहा है.

आपके वोट ने अयोध्या में राम मंदिर बना दिया
उन्होंने कहा कि (Uttar Pradesh News) आप के वोट ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बना दिया, देश का सम्मान बढ़ा दिया. सीमाओं को सुरक्षा प्रदान की, विकास के बड़े बड़े कार्य हुए हैं. हाईवे, एयरपोर्ट, रेलवे, वाटरवे, हर घर नल के रूप में हर तरफ विकास देखने को मिल रहा है. मगर यही वोट जब कांग्रेस और सपा को जाता था, तो वे देश का सम्मान बेचते थे. आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपाते थे. बेटी और व्यापारी की सुरक्षा को खतरे में डालते थे. माफिया खुली जीप में बैठकर हिंदुओं को भय और दहशत के माहौल में जीने के लिए मजबूर करते थे.

पूरा देश बोलता है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे
गोरखपुर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूज्य महाराज महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन को खड़ा किया था. इसलिए गोरखपुर समेत पूरा देश बोलता है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. मोदी जी के कारण 500 वर्ष बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए. पहले पैसा कब्रिस्तान में खर्च होता था, अब मठ-मंदिरों के जीर्णोद्धार में खर्च होता है. एक तरफ भाजपा आपको सुरक्षा-सम्मान देती है तो दूसरी तरफ बसपा को मौलाना के अलावा कोई कैंडिडेट ही नहीं मिल पाया. सपा और कांग्रेस कहती है कि सरकार बनेगी तो पर्सनल कानून लागू करेंगे यानी वे तालिबानी शासन लागू करना चाहते हैं. बेटी बाहर नहीं जा सकती, बुर्का पहनकर महिलाएं घर में रहेंगी. लेकिन वे यह जान लें कि भाजपा देश को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से ही चलाएगी. सरकार ने सड़कें, पुल, हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया है. माफिया-मच्छर को समाप्त कर इंसेफेलाइटिस को समाप्त किया है. आज गोरखपुर विकास के नये आयाम गढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version