Rajouri Attack: अलीगढ़ का लाल राजौरी में आतंकियों से लोहा लेता हुआ शहीद, 8 दिसंबर को सजना था सेहरा

Rajouri Attack: राजौरी में आतंकियों से लड़ता हुआ अलीगढ़ का बेटा सचिन लौर शहीद हो गया. सचिन लौर अलीगढ़ के टप्पल इलाके के नगरिया गौरोला का रहने वाला था. हालांकि अभी मृतक के शव का परिजन इंतजार कर रहे हैं, लेकिन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके में शोक की लहर है.

By Rajneesh Yadav | November 24, 2023 9:15 PM

Rajouri Attack: अलीगढ़ – राजौरी में आतंकियों से लड़ता हुआ अलीगढ़ का बेटा सचिन लौर शहीद हो गया. सचिन लौर अलीगढ़ के टप्पल इलाके के नगरिया गौरोला का रहने वाला था. हालांकि अभी मृतक के शव का परिजन इंतजार कर रहे हैं, लेकिन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके में शोक की लहर है. बलिदानी जवान सचिन का सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को सचिन के सिर पर सेहरा सजना था.

Next Article

Exit mobile version