Lakhimpur Kheri Chunav 2022: सपा को न पड़े वोट, इसलिए ईवीएम में डाल दी फेविक्विक, जानें पूरा मामला

Lakhimpur Kheri Chunav 2022: लखीमपुर खीरी में ईवीएम में फेविक्विक डालने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि किसी ने साइकिल चुनाव निशान वाले बटन पर फेविक्विक डाल दी. मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है.

By Prabhat Khabar | February 23, 2022 1:25 PM

Lakhimpur Kheri Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी यानी आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच लखीमपुर खीरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर ईवीएम में किसी ने फेविक्विक डाल दी. इसके चलते डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा.

सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

लखीमपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया कि किसी ने ईवीएम में साइकिल चुनाव निशान वाले बटन पर फेविक्विक डाल दी है, जिस वजह से बटन नहीं दब रही है. हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की, जिसके बाद कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. उत्कर्ष वर्मा ने मांग की है कि जिसने ईवीएम में सपा के बटन पर फेविक्विक डाली है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीसीटीवी में उसका चेहरा कैद होगा.

Also Read: UP Chunav: चौथे चरण में मोदी सरकार के 4 मंत्रियों की साख दांव पर, लखीमपुर खीरी हिंसा का क्या पड़ेगा असर?
लखीमपुर खीरी में सभी सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. लखीमपुर खीरी में 8 विधानसभा सीटें हैं

  • पलिया

  • निघासन

  • गोला गोकर्णनाथ

  • श्रीनगर

  • धौरहरा

  • लखीमपुर

  • कस्ता

  • मोहम्मदी

Also Read: Unnao Vidhan Sabha Chunav 2022: मोहान के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में कराया जा रहा मतदान- सपा
सपा ने लगाये गंभीर आरोप

  • फतेहपुर जिले की खागा विधानसभा 243 के बूथ संख्या 272 पर सपा कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मी परेशान कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि बीजेपी के पक्ष में वोट कराओ.

  • बांदा जिले की नरैनी 234 विधानसभा के बूथ नंबर 271 पर वोट डालने पर बीजेपी की ही पर्ची निकल रही है.

  • नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 73 पर बुजुर्ग मतदाताओं को जबरदस्ती बीजेपी के निशान पर बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है.

  • सीतापुर की 149 बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने में‌ मदद कर रहा है.

  • उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version