Pilibhit Assembly Chunav: गांधी परिवार के गढ़ पूरनपुर सीट पर 2017 में खिला था कमल,इस बार किसकी होगी जीत?

पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा का गठन 1962 के चुनाव में हुआ था. यह सीट गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. साल 2017 में इस सीट से बीजेपी के बाबू राम पासवान ने जीत दर्ज की थी.

By Prabhat Khabar | January 28, 2022 5:06 PM

Pilibhit Puranpur Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा का गठन 1962 के चुनाव में हुआ था. यह सीट गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले पीलीभीत जिले में है. यह भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित है. यह उत्तर प्रदेश में लखीमपुर और शाहजहांपुर जिले की सीमा से जुड़ी है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे 730 इसका मुख्य मार्ग है. पहाड़ों से निकलने वाली शारदा नदी के किनारे बसा पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र गोमती नदी के उद्गम स्थल के लिए जाना जाता है. इस विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होने वाला है.

पूरनपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- बाबू राम पासवान- भाजपा

  • 2012- पीतम राम- सपा

  • 2007- अरशद खान- बसपा

  • 2002- डॉ. विनोद तिवारी- भाजपा

  • 1996- गोपाल कृष्ण- सपा

  • 1993- वीरेंद्र मोहन सिंह- जेडी

  • 1991- प्रमोद कुमार- भाजपा

Also Read: Pilibhit Assembly Chunav:सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आये किशन लाल ने जीता था चुनाव, इस बार क्या होगा
पूरनपुर सीट के मौजूदा विधायक

  • मौजूदा विधायक बाबूराम पासवान बीए और बीएड हैं. वो शिक्षक भी रहे हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 80 हजार

  • दलित- 60 हजार

  • किसान/लोध- 55 हजार

  • सिख- 22 हजार

  • ब्राह्मण- 40 हजार

  • पासी- 40 हजार

  • सिख- 22 हजार

पूरनपुर सीट के मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,83,219

  • पुरुष- 2,03,749

  • महिला- 1,79,447

  • थर्ड जेंडर- 23

पूरनपुर विधानसभा के मुद्दे

  • पेयजल, बिजली और सड़कों की समस्या है.

  • रोजगार के साधन नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version