कानपुर बालिका संरक्षण गृह मामले में गरमाई सियासत, विपक्षी नेताओं ने की जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इन संक्रमित लड़कियों में 7 प्रेग्नेंट हैं जिनमें से 5 कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं.

By Rajat Kumar | June 22, 2020 1:09 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इन संक्रमित लड़कियों में 7 प्रेग्नेंट हैं जिनमें से 5 कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. इस खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ. कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस घटना में अपनी प्रतिक्रिया दी. आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संयज सिंह ने कहा है कि इस घटना पर उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में आंदोलन करेगी.

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि कानपुर बाल संरक्षण गृह में हो रहे घिनोने अपराध के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में कल दिनांक 23 जून को को आंदोलन किया जाएगा. इस घटना पर उन्होंने योगी सरकार ने जवाब भी मांगा है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी कानपुर की घटना पर बयान दिया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई खबर से यूपी में आक्रोश फैल गया है. कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है. इनमें 57 कोरोना से और एक एड्स से भी ग्रसित पाई गई है, इनका तत्काल इलाज हो. सरकार शारीरिक शोषण करने वालों के खिलाफ तुरंत जांच बैठाए.’

बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. दरअसल, कानपुर के एक राजकीय बालिक संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद स्थानिय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन लड़कियों की जांच कराई. जिसमें 57 लड़कियों को जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं 5 संक्रमित बालिकाएं गर्भवती हैं.

वहीं इस घटना पर कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा ,” एक सरकारी संरक्षण गृह में 57 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से 5 लड़कियां गर्भवती हैं, उन्हें विभिन्न स्थानों से विभिन्न POCSO मामलों के तहत वहां लाया गया था. पांचो बालिकाएं पहले से ही गर्भवती थीं, जब उन्हें संरक्षण गृह में लाया गया था.

Next Article

Exit mobile version