JOB : 1747 युवाओं को मिली हर महीने 7700 से 35000 रुपये की तनख्वाह वाली नौकरी

युवाओं को मिशन के रूप में रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार के प्रयासों से राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ एव जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था.

By अनुज शर्मा | December 21, 2023 8:30 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रोजगार मेले के जरिए नौकरी देने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ मे वृहद रोजगार मेले में 1747 लोगों के चेहरे पर उस समय मुस्कान से खिल उठे जब उनको जॉब ऑफर हुआ. देश भर की विभिन्न कंपनियों 1747 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए नियुक्त किया है. रोजगार मेले में रोजगार पाने वाले इन 1747 लोगों को हर महीने 7700 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक मिलेंगे. मेले का उद्घाटन संयुक्त निदेशक,प्रशि. लखनऊ मंडल सुनील श्रीवास्तव ने किया. युवाओं को मिशन के रूप में रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार के प्रयासों से राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ एव जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 61 कंपनियों में कुल 1747 अभ्यर्थियों को 7700 से 35000 रुपए प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैंटीन की सुविधा के साथ जॉब आफर दिए गए.

Also Read: Lulu International Group अब गोरखपुर में खोलने जा रहा है दूसरा मॉल, इतने हजार को मिलेगा रोजगार
बचे हुए लोगों के लिए 30 दिसंबर को रोजगार मेला

इस मेला में रोजगार पाने से जो छूट गए हैं उनको 30 दिसंबर, 2023 को लगने वाले शिशिक्षु व रोजगार मेले में मौका दिया जाएगा. राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा अभ्यर्थियों को कंपनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया गया. जिला सेवायोजन अधिकारी हिमांशु एवं प्रज्ञा त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की. मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, रमेश रंजन के द्वारा रोजगार मेले का निरीक्षण किया गया. ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एम ए खां ने बताया कि रोजगार मेला राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, लखनऊ के द्वारा आमंत्रित किए गए. इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version