Axiom Mission-4: अंतरिक्ष की ओर बढ़े शुभांशु, मां की आंखों से छलके गर्व के आंसू, देखें वीडियो

Axiom Mission-4: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन का हिस्सा बनकर इतिहास रच दिया. फ्लोरिडा से लाइव लॉन्च देखकर उनकी मां आशा शुक्ला भावुक हो गईं. बेटे की इस उपलब्धि पर पूरे देश में गर्व और खुशी का माहौल है.

By Shashank Baranwal | June 25, 2025 12:39 PM

Axiom Mission-4: अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार को Axiom Space का Axiom-4 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया. इस ऐतिहासिक मिशन में भारतीय वायुसेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बतौर मिशन पायलट शामिल हैं. शुभांशु इस मिशन के जरिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा कर रहे हैं. शुभांशु शुक्ला की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को उनके माता-पिता ने लाइव देखकर भावुक हो गए.

भावुक हुई शुभांशु की मां

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा पर लखनऊ स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है. Axiom Space के Axiom Mission-4 का हिस्सा बने शुभांशु की सफलता पर उनकी मां आशा शुक्ला भावुक हो उठीं. उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे.

स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष की उड़ान

Axiom-4 मिशन के क्रू मेंबर्स स्पेसएक्स के नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर फाल्कन-9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष की ओर रवाना हुए. इस मिशन का नेतृत्व अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं. वहीं भारत के शुभांशु शुक्ला बतौर मिशन पायलट शामिल हैं. इस मिशन में हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की भी मिशन विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं. इस मिशन के जरिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा दिया जाएगा.

41 साल बाद अंतरिक्ष में भारतीय की वापसी

Axiom-4 मिशन के साथ शुभांशु शुक्ला, 41 साल बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा की थी. शुभांशु की इस उपलब्धि पर भारत समेत लखनऊ में उत्सव का माहौल है.