Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

IAF MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट प्लेन मिग-21 शुक्रवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गये. उनको लखनऊ में रविवार को अंतिम विदाई दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2021 10:20 PM
undefined
Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 12

IAF MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट प्लेन मिग-21 शुक्रवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गये. उनको लखनऊ में रविवार को अंतिम विदाई दी गई.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 13

विंग कमांडर हर्षित का परिवार गोमतीनगर के कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट में रहता है. हर्षित ने साल 1999 में एयर फोर्स ज्वाइन किया था. वह पहले महानगर फिर अलीगंज में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते थे.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 14

विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के चाचा शिशिर सिन्हा के मुताबिक, शनिवार रात जैसलमेर से पार्थिव शरीर हवाई जहाज से बीकेटी एयर फोर्स स्टेशन लाया गया. रविवार सुबह भैंसा कुंड में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 15

भारतीय वायुसेना के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था. दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 16

वायुसेना ने कहा कि इस हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया है. वायुसेना उनके परिवार के साथ खड़ी है.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 17

इससे पहले जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि लड़ाकू विमान सुदासरी के निकट रेतीले टीलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. पुलिस को रात लगभग साढ़े आठ बजे इस दुर्घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 18

हर्षित ने लखनऊ के सीएमएस स्कूल से पढ़ाई की थी. वह अपने पीछे पत्नी प्रियंका और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. उनके पिता का नाम हेमंत कुमार सिन्हा है. भाई का नाम मोहित और बहन का नाम स्वाति है.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 19

मिली जानकारी के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और विंग कमांडर हर्षित सिन्हा बैचमेट थे. दोनों ने एक साथ ट्रेनिंग पूरी की. इसके अलावा, दोनों ने कई कैंप में साथ काम भी किया.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 20

वर्तमान में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की तैनाती जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में थी. इससे पहले वे अंबाला, भुज और सूरतगढ़ सहित कई स्थानों पर अपनी सेवा दे चुके हैं.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 21

विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के शहीद होने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. उनकी आंखों से बहते आंसू को देखकर हर किसी की आंखे नम हो गईं.

Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 22

शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान वायुसेना के अधिकारियों, सैनिकों सहित जन सैलाब मौजूद रहा.

Photo- Kavish Aziz

Posted By: Achyut Kumar