Holi 2023: यूपी में होली की धूम, सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई

Holi 2023: उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में आज बड़े ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. रंगों के इस पर्व पर नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है.

By Shweta Pandey | March 8, 2023 11:05 AM

Holi 2023: उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में आज बड़े ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. रंगों के इस पर्व पर नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. सीएम ने लिखा है महापर्व होली की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! प्रेम, सद्भाव, उत्साह एवं उमंग का यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे, भगवान श्रीहरि से यही प्रार्थना है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने होली की बधाई दी. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को अनेकता में एकता को दर्शाता प्रेम, सद्भाव एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह होली आप सभी के जीवन में खुशियों के रंगों को भर दें.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने होली की दी बधाई

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी. ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा स्नेह, सौहार्द व समरसता के पावन पर्व #होली के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लोग होली का जश्न मना रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आज यूपी में लोग होली की जश्न में डूबे हैं.

सीएम योगी ने नरसिंह भगवान शोभायात्रा में लिया हिस्सा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के नरसिंह भगवान शोभायात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने कहा, “पर्व और त्योहार कैसे होने चाहिए ये शोभायात्राएं इसका उदाहरण तय करती है. पर्व और त्योहार भारत की प्राचीनता को प्रदर्शित करता है, भारत की समृद्धिशाली संस्कृति का प्रतीक है.

Next Article

Exit mobile version